HomeIndia vs PakistanT20 World Cup 2021, IND vs PAK: इस प्लेइंग 11 के साथ...

T20 World Cup 2021, IND vs PAK: इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं कोहली, ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

 T20 World Cup 2021, IND vs PAK, India's predicted Playing 11
T20 World Cup 2021, IND vs PAK, भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीत के साथ खत्म किए। सबसे पहले उन्होंने इंग्लैंड को 7 विकेट और फिर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। अब परीक्षा की असली घड़ी आ गई है, जहां भारत को पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मैच खेलना है। बता दें कि टी-20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध 5 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं। ऐसे में अपने विजयी रथ को जारी रखने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं।

ओपनिंग जोड़ी- रोहित शर्मा और केएल राहुल

केएल राहुल ने वॉर्म-अप मुकाबलों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए 51 (24) व 39 (31) रनों की पारी खेली। आईपीएल का लाजवाब फॉर्म उन्होंने यहां भी जारी रखा। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भी लय पकड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 41 बॉल में 60 रन की मैच जिताऊ इनिंग खेली। वैसे भी रोहित टीम इंडिया के सबसे बड़े ओपनर है, उनका खेलना तो तय है। हिटमैन का साथ केएल राहुल देंगे, ये भी लगभग तय है।

- Advertisement -

मध्यक्रम- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि वे खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। पर उनकी फॉर्म वापसी पर सभी की नजरें होगी। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव का स्थान भी करीब-करीब तय है। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। विकेट के पीछे दस्ताने संभालने के अलावा ऋषभ पंत नंबर 5 पर नजर आ सकते हैं।

फिनिशर- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में समाप्त हुए दोनों अभ्यास मैचों में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 12 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 रनों की नाबाद पारी खेल मैच फिनिश किया। भले ही हार्दिक गेंदबाजी करते हुए फिलहाल नजर न आए, लेकिन मैच फिनिश करने का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर रहने वाला है।

स्पिनर- रवींद्र जडेजा और आर अश्विन

पाकिस्तान के खिलाफ आर अश्विन खेलेंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है। लेकिन रवींद्र जडेजा का खेलना तय है। वे बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर है। दूसरे स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती के बजाए विराट अश्विन के साथ उतर सकते हैं। अश्विन पारी के पहले ये दूसरे ओवर में घातक साबित होते हैं। इसके अलावा उनका अनुभव भी टीम के काम आ सकता है।

तेज गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर

तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का खेलना पक्का है। दोनों गेंदबाज बेहतरीन लय में है। तीसरे गेंदबाज की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार के खराब फॉर्म को देखते हुए शार्दूल ठाकुर को मौका मिल सकता है। शार्दूल निचले क्रम में ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

T20 World Cup 2021 में IND vs PAK मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत इस प्लेइंग 11 के साथ खेलती है तब ईशान किशन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर