India-England T20 Series 2021: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर पहला पड़ाव पार कर लिया है। पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड ने अगले तीनों टेस्ट गंवा दिए। नतीजतन भारत ने न केवल सीरीज पर कब्जा जमाया बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी पक्की कर ली। पांच दिन के खेल के बाद अब बारी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की है। जी हां भारत और इंग्लैंड 12 मार्च से पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला का आगाज करेंगे
India-England T20 Series का पूरा कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड 12 मार्च से पांच टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करने जा रहे हैं। सभी मैचों के बीच एक दिन का अंतर रखा गया है। 12 मार्च के बाद 14 मार्च को दूसरा टी-20 खेला जाएगा। शेष तीनों मुकाबले क्रमशः 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। पांचों मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
कब
पहला टी20- 12 मार्च, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20- 14 मार्च, शाम 7 बजे से
तीसरा टी-20- 16 मार्च, शाम 7 बजे से
चौथा टी20- 18 मार्च, शाम 7 बजे से
पांचवां टी20- 20 मार्च, शाम 7 बजे से
कहां: भारत बनाम इंग्लैंड पांचों टी-20 मुकाबलों की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा।
प्रसारण: टी-20 श्रृंखला के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल भी India-England T20 Series 2021 का सीधा प्रसारण करेगा।
ऑफिशियल टीम
भारत- रोहित शर्मा, शिखर शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यूजवेन्द्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, टी नटराजन, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर
इंग्लैंड– इयान मॉर्गन (कप्तान), डेविड मलान, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, बेन स्टोक्स, सैम करन, मोइन अली, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद, रीस टॉपले