इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट और निर्णयाक टेस्ट मैच में से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर जारी की। बीसीसीआई के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से नाम वापस लेने की गुजारिश की थी। जिसके बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह को रिलीज कर दिया है और वे चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
कौन लेगा बुमराह का स्थान
जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से रिलीज करने के साथ बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि उनकी जगह अन्य किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं जाएगा। बता दें कि चेन्नई में पहला टेस्ट खेलने के बाद बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। तब उनके स्थान पर मोहम्मद सिराज को मौका मिला था। इसके बाद अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट में बुमराह ने वापसी की थी।
अब अंतिम टेस्ट में बुमराह की अनुपस्थिति में एक बार फिर मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। जिस तरह से दूसरा और तीसरा टेस्ट खत्म हुआ है। उसे देखते हुए चौथे टेस्ट में भी तेज गेंदबाजों की भूमिका कोई खास नहीं होने वाली है।
बता दें कि दूसरे टेस्ट में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अहमदाबाद में पिंक बॉल से केवल 6 ओवर किए थे। जबकि दूसरी पारी में उनको गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला था। ऐसा ही कुछ हाल दूसरे तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा का भी रहा था जिन्होंने पिछले डे-नाइट टेस्ट में महज 5 ओवर किए थे।
4 मार्च से चौथा टेस्ट
फिलहाल भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। चेन्नई में पहला टेस्ट 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच 317 रन और तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। अब श्रृंखला का फाइनल और चौथा टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
टीम
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव