भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन रोहित शर्मा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। जबकि इंग्लैंड के लिए मोइन अली और जैक लीच ने सबसे अधिक विकेट दर्ज किए।
पहले दिन भारत ने बनाए 300/6
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट गंवाकर 300 रन जोड़े। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे। जबकि फॉर्म में वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने अपना सातवां शतक लगाया। उन्होंने 231 गेंदों का सामना किया और 18 चौके व 2 छक्के लगाए। रोहित के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय खेमे में 67 रनों की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली।
जबकि चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर जैक लीच का शिकार हुए। ऋषभ पंत 56 गेंदों में 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने जोड़े 162 रन
भारतीय टीम करीब 21 ओवर में 86 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। तब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी निभाई। जिसमें रहाणे का 66 रनों का योगदान रहा। वहीं रोहित ने इस साझेदारी में 96 रन साझा किए। स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने रोहित को 161 रनों पर ड्रेसिंग रूम वापस भेजते हुए इस साझेदारी पर विराम लगाया।
विराट कोहली-शुभमन गिल शून्य पर वापस लौटे
भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर 6 विकेट खो कर 300 रन बनाए। इन 6 बल्लेबाजों में दो विकेट ऐसे भी रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। सबसे पहले शुभमन गिल केवल 3 गेंदे खेलकर बिना कोई रन अपने खाते में जोड़े ओली स्टोन की गेंद पर LBW हो गए। जबकि विराट कोहली अपना पहला रन बना पाते उसके पहले ही मोइन अली ने उनको चलता कर दिया।
जैक लीच और मोइन अली को दो-दो विकेट
दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्पिन गेदबाजों का दबदबा रहा। भारतीय पारी के 6 में 5 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे। जबकि एकमात्र विकेट तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने लिया। वहीं जैक लीच और मोइन अली ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा जो रूट एक विकेट हासिल करने में सफल रहे।