इंग्लैंड के भारत दौरे पर दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई की मेजबानी में 13 फरवरी से खेला जाएगा। गौरतलब हो कि भारत को पहला टेस्ट 227 रनों हराकर इंग्लैंड ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके अलावा इंग्लैंड की इस हार के चलते भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर पहले से चौथे पायदान पर खिसक गया। उसके नंबर 1 के स्थान पर अब इंग्लैंड का कब्जा है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताजा पॉइंट्स टेबल
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच शुरू होने के पहले तक भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर विराजमान थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में हराकर पहला स्थान हासिल किया था। लेकिन इंग्लैंड ने टीम इंडिया को नंबर 1 की कुर्सी पर ज्यादा दिनों तक बैठने नहीं दिया और पहला टेस्ट जीतकर टॉप-4 की रेस में सबसे आगे निकल गया।
अब दोनों टीमें उसी मैदान पर 13 फरवरी को दोबारा भिड़ेंगी। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के विरुद्ध अगर दूसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो क्या वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहला पायदान वापस हासिल कर लेगा। इसका जवाब हम आगे जानेंगे।
अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत लेती है तब इस जीत के उनको 30 पॉइंट्स मिलेंगे। 30 अंक प्राप्त करते ही भारत के खाते में कुल 460 पॉइंट्स हो जाएंगे। जिसके मुताबिक भारत के 69.7 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। जबकि इंग्लैंड 67.0 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर फिसल जाएगा।
इन समीकरणों से साफ है कि इंग्लैंड के विरुद्ध अगर भारत दूसरा टेस्ट जीत लेता है तब न्यूजीलैंड की टीम 70.0 प्रतिशत पॉइंट्स लेकर पहले पायदान पर कब्जा कर लेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर कायम रहेगा। बता दें कि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उनको अब कम से 2 जीत और एक ड्रॉ की जरूरत होगी।