HomeIndia vs Englandवॉशिंग्टन की सुंदर पारी के दम पर भारत 300 के पार, इंग्लैंड...

वॉशिंग्टन की सुंदर पारी के दम पर भारत 300 के पार, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त, देखें स्कोरकार्ड

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली 337 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त भी अपने नाम कर ली। बता दें कि भारतीय टीम फॉलो-ऑन बचाने से 42 रन से पीछे रह गई। लेकिन इंग्लैंड ने फॉलो-ऑन न देकर खुद बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

- Advertisement -

भारत की पहली इनिंग

वॉशिंग्टन की सुंदर पारी के दम पर भारत 300 के पार, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त, देखें स्कोरकार्ड
वॉशिंग्टन की सुंदर पारी के दम पर भारत 300 के पार, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त, देखें स्कोरकार्ड

भारत की पहली इनिंग 337 रनों पर समाप्त हो गई। कल के शेष चार विकेट ने आज 80 रन और जोड़े। चौथे दिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 85 रनों की नॉटआउट पारी खेली। जबकि आर अश्विन ने 31 रन बनाए। इसके अलावा ओवरऑल भारतीय पारी की बात करे तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से तीसरे दिन 91 रन निकले थे। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वॉशिंग्टन सुंदर की दूसरे टेस्ट में दूसरी फिफ्टी

भारतीय टीम पहली पारी में 300 प्लस का स्कोर बनाए में सफल रही। तीसरे दिन ऋषभ पंत जब आउट हुए थे तब भारत के लिए 300 रन पार करना भी मुश्किल प्रतीत हो रहा था। लेकिन वॉशिंग्टन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। जहां वॉशिंग्टन सुन्दर ने टेस्ट जीवन के दूसरे मैच में दूसरा अर्धशतक लगाने का कमाल कर दिखाया। याद दिला कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिस्बेन में डेब्यू पारी में 62 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

आज फिर उन्होंने टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की और 85 रनों का नाबाद अर्धशतक जड़ दिया। अगर उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ मिला होता तो वे अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाने में सफल हो सकते थे। पर अन्य खिलाड़ियों का साथ न मिलने के कारण उनको 85 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटना पड़ा।

- Advertisement -

इंग्लैंड की गेंदबाजी

वॉशिंग्टन की सुंदर पारी के दम पर भारत 300 के पार, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त, देखें स्कोरकार्ड
वॉशिंग्टन की सुंदर पारी के दम पर भारत 300 के पार, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त, देखें स्कोरकार्ड

इंग्लैंड की तरफ से स्पिन गेंदबाज डोम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 76 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जबकि जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच के खाते में दो-दो विकेट आए। बेन स्टोक्स और जो रूट को कोई विकेट नहीं मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर