HomeIndia vs Englandबतौर कप्तान रनों के मामले में विराट कोहली ने क्लाइव लॉयड को...

बतौर कप्तान रनों के मामले में विराट कोहली ने क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ा, इस स्थान पर पहुंचे

इंग्लैंड ने भारत के सामने पहला टेस्ट जीतने के लिए 420 रनों का टारगेट रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत पहली पारी की तरह खराब रही। जहां रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जैक लीच ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 15 रन बनाकर लीच की गेंद पर स्लिप में लपके गए। फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली मैदान पर डटे हुए हैं। गिल 42 और कोहली 3 रन बना कर खेल रहे हैं।

- Advertisement -

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन

Most runs in test cricket as a captain
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन

इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरी पारी में तीसरा रन बनाते ही विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है। बतौर कप्तान क्लाइव लॉयड ने 74 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 5233 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 14 शतक भी अपने नाम किए थे। अब बतौर कप्तान कोहली के खाते में 57 टेस्ट की 94 इनिंग में करीब 60 के औसत से 5234 रन हो गए हैं। इन 94 पारियों में उनके बल्ले से 20 शतक निकले हैं।

कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ हैं। जिन्होंने 109 टेस्ट की 193 इनिंग्स में 25 शतक जड़ते हुए 8659 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 6623 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर का नाम शामिल है। नंबर 3 पर रिकी पोंटिंग मौजूद हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए 77 टेस्ट की 140 पारी में 6542 रन अपने नाम किए।

लिस्ट में छठे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी कप्तानी के दौरान 80 टेस्ट की 93 पारी में 5156 रन जोड़े थे। ये सभी 6 खिलाड़ी बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर में 5000 प्लस रन बना चुके हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली का ये 88वां टेस्ट मैच है। जिसकी 149 पारियों में उन्होंने करीब 53 की औसत से 7332 रन बना लिए हैं। शतकों की बात करे तो वे 27 शतक और 23 अर्धशतक अपने टेस्ट जीवन में लगा चुके हैं। इन 88 टेस्ट मैचों में से उन्होंने 57 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जिसमें करीब 60 की औसत से विराट ने 5234 रन बनाए। कप्तानी करते हुए विराट के नाम पर 20 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर