HomeIndia vs England190 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 578 पर खत्म,...

190 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 578 पर खत्म, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट, देखें स्कोर कार्ड

190.1 ओवर खेलने के बाद अंततः इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन पहले सत्र में 578 रन बनाकर खत्म हुई। 578 रनों के तगड़े स्कोर में कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा। जबकि भारत के लिए बुमराह-अश्विन की जोड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। जिस तरह से पिच अभी तक खेली है और जितना समय शेष है, उससे देखते हुए मैच ड्रॉ की और बढ़ता दिखाई दे रहा है।

- Advertisement -

इंग्लैंड ने खड़ा किया 578 रनों का तगड़ा स्कोर

190 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 578 पर खत्म, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट, देखें स्कोर कार्ड
190 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 578 पर खत्म, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट, देखें स्कोर कार्ड

इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन कल के स्कोर में 23 रन जोड़ कर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेहमानों का पहली पारी का स्कोर करीब 190 ओवर खेलने के बाद 578 रनों का रहा। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज डोमिनिक बेस आज 6 रन जोड़ कर आउट हो गए। उन्होंने कुल 34 रन बनाए। जबकि उनके साथी जैक लीच 14 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों के बीच 42 रनों की पार्टनरशिप को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा। जबकि जेम्स एंडरसन का विकेट झटकते हुए अश्विन ने इंग्लैंड की पारी 578 के स्कोर पर समाप्त कर दी।

बता दें कि एक समय इंग्लैंड ने 63 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। लेकिन दूसरे दिन जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 377 गेंदों में 218 रनों की पारी खेल कर भारत को बैक-फुट पर ला दिया था। इंग्लिश टीम के इस विराट स्कोर में डोम सिबली और बेन स्टोक्स ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 87 और 82 रनों की बहुमूल्य इनिंग्स खेली थी।

बुमराह-अश्विन को तीन-तीन विकेट

190 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 578 पर खत्म, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट, देखें स्कोर कार्ड
190 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 578 पर खत्म, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट, देखें स्कोर कार्ड

पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। बुमराह ने 36 ओवर में 84 रन के बदले 3 विकेट हासिल किए। वहीं अश्विन ने 146 रन खर्च करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की। इसके अलावा ईशांत शर्मा और और अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को 2-2 विकेट हाथ लगे।

- Advertisement -

इसके अलावा वॉशिंग्टन सुन्दर को बिना किसी विकेट के संतोष करना पड़ा। विराट कोहली ने रोहित शर्मा से भी 2 ओवर कराए थे। लेकिन वे भी खाली हाथ लौटे थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर