HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 1st Test: 28 माह बाद भारत की प्लेइंग 11...

IND vs ENG 1st Test: 28 माह बाद भारत की प्लेइंग 11 में इस दिग्गज की वापसी लगभग तय, ये 7 धुरंधर बैठ सकते हैं बाहर

चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट की सीरीज के पहले 2 मैच के लिए भारत और इंग्लैंड ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया में कप्तान की भूमिका में इतिहास रचने वाले अजिंक्य रहाणे का किरदार उपकप्तान का होगा। कप्तान बदलने और कई दिग्गजों की वापसी के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कई बदलाव होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11

INDIA vs ENGLAND पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11
INDIA vs ENGLANDपहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11

पहले 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए भारत ने 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को 18 सदस्यीय टीम में चुना है। ये ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी के हिसाब से रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चेन्नई में भारतीय पारी की शुरुआत करना करीब-करीब तय है। जबकि मध्यक्रम में एक ओपनिंग बल्लेबाज को मौका देने की गुंजाइश न के बराबर है।

ऐसे में मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को कम से कम शुरुआती दो मैचों में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह पक्की है। विराट कोहली के नंबर 4 पर लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे को वापस नंबर 5 पर उतरना होगा। सिडनी में अविश्वसनीय ड्रॉ और ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत इंग्लैंड के विरुद्ध पहले मैच में भी विकेट के पीछे दस्ताने पहने हुए नजर सकते हैं।

वहीं हार्दिक पांड्या बतौर तीसरे तेज गेंदबाज टीम में शामिल किए जा सकते हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा की गैरहाजिरी में कुलदीप यादव के लिए एक मौका हो सकता है। कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने से ज्यादा बाहर बैठने के कारण चर्चा में रहे थे। टीम के दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन होंगे।

- Advertisement -

इस स्थिति में इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट से लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है। बेशक वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दूल ठाकुर ब्रिस्बेन टेस्ट के मैच विनिंग ऑलराउंडर साबित हुए थे। बावजूद इसके उनको अपने अगले मौके के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

28 महीने पहले टेस्ट खेलते नजर आए थे हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी हमेशा से रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति टीम में एक बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज को एक साथ कम कर देती है। निश्चित ही पांड्या के लौटने से भारत को गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हो गया है। अगर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लौटते हैं तो ये करीब 28 माह बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी होगी।

इस ऑलराउंडर ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथेम्पटन में खेला था। हालांकि वनडे और टी-20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी कर ली है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी को काफी वक्त बीत चुका है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर