India vs England Test 2021: इंग्लैंड का भारत दौरा चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 फरवरी से शुरू हो रहा है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच आयोजित किए जाएंगे। जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में किया है उस फॉर्म को देखते हुए चेन्नई में भी उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं चेपक के आंकड़े भी भारत के पक्ष में गवाही दे रहे हैं।
चेपक में पिछले 22 सालों से अजेय है टीम इंडिया
चेपक में भारतीय टीम ने 1998 में आखिरी बार टेस्ट गंवाया था। जहां उनको पाकिस्तान के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इस मैदान पर भारत ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से पांच मुकाबले जीते जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो चेन्नई के इस स्टेडियम ने 32 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। जिसमें से भारत के खाते में 14 जीत आई। जबकि 6 मैच में उनको विफलता देखनी पड़ी। वहीं 11 टेस्ट मैच ड्रॉ और एक टेस्ट मैच टाई हुआ।
भारतीय इतिहास का एकमात्र टाई भी इसी मैदान पर
भारतीय टीम अभी तक 546 टेस्ट मैचों में हिस्सा ले चुकी है। उन्होंने 159 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं 168 मैच में पराजय झेलनी पड़ी। इसके अलावा 218 टेस्ट ड्रॉ खेले गए। जबकि एक टेस्ट टाई हुआ। 1986 के ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला का आयोजन हुआ था। जिसका पहला मैच चेपक में खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी 7 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की दी थी।
जवाब में कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहली पारी में 397 रन बना सकी।ऑस्ट्रेलिया को 177 रन की बढ़त मिली। जिसके बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी 5 विकेट पर 170 रन बनाकर घोषित करना मुनासिफ समझा। इस तरह भारत को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 347 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीनों मैच जीते
चेपक में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली। वहीं एक टेस्ट ड्रॉ हुआ। लेकिन इस मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध पिछले तीनों टेस्ट का नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में रहा है। इंग्लैंड ने मेजबानों को आखिरी बार 1985 में हराया था। जिसके बाद 1993, 2008 और 2016 में आयोजित तीनों मुकाबलों में भारत ने इंग्लैंड को पराजित किया।
भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम ने साल 2016 में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में 7 विकेट खो कर 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई। भारत ने ये मैच एक पारी और 75 रनों से जीता। 759/7 रनों का ये स्कोर भारत द्वारा बनाया गया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।