HomeIndia vs EnglandIND vs ENG टेस्ट सीरीज में ये 4 खिलाड़ी मचा सकते हैं...

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ये 4 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, देखें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की श्रृंखला में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अब भारत अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चार मैच की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगा। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए विराट कोहली की अगुवाई में 18 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हुआ है। जिसमें हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा जैसे बड़े नामों की वापसी हुई। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज में मौजूदा समय के गिने-चुने खिलाड़ी ही शामिल हैं।

- Advertisement -

सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज

Most runs against England in test cricket for India
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 32 टेस्ट मैच के करियर में सचिन ने 53 पारियां खेली हैं जिसमें 51.7 के औसत से उन्होंने 2535 रन अपने नाम किए। 2535 रन बनाने के दौरान उनके बल्ले ने 7 शतक और 13 अर्धशतक उगले। सचिन के बाद इस मामले में सुनील गावस्कर दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। जिन्होंने 38 टेस्ट की 67 पारी में इंग्लैंड के साथ खेलते हुए 2483 रन बनाए। जहां उन्होंने 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़े।

इंग्लैंड के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाने के मामले मामले में 7 शतकों की बदौलत 1950 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं। पर उनका बल्लेबाजी औसत (61 के करीब) सबसे अधिक है। मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ऐसे 2 नाम है जो इस लिस्ट में अंकित हैं। कोहली ने 1570 और पुजारा ने 1339 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं।

इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

Most runs against England in test cricket for India
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

भारत की तरफ से इंग्लैंड के साथ खेलते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिन गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 23 टेस्ट की 38 इनिंग में 95 विकेट चटकाए हैं। जहां उन्होंने 8 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। दूसरे नंबर अनिल कुंबले मौजूद हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट पारियों में 92 विकेट हासिल किए। वहीं बिशन बेदी और कपिल देव ने 85-85 विकेट के साथ इस मामले में तीसरा स्थान आपस में बांटा।

- Advertisement -

मौजूदा खिलाड़ियों की बात करे तो रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा 56-56 विकेट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर विराजमान हैं। जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के विरुद्ध 20 पारियों में 45 विकेट झटके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ ये 4 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर गौर करे तो हम देखेंगे कि केवल 5 मौजूदा खिलाड़ी लिस्ट में शामिल है। ये खिलाड़ी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा हैं। लेकिन जडेजा चोट के कारण कम से कम पहले 2 टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बल्लेबाजी विभाग में कोहली और पुजारा से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी के मामले में अश्विन और ईशांत कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर