India vs England 2021 Full schedule and Squad: इंग्लैंड का भारत दौरा 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होगी। पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए बीसीसीआई और ईसीबी ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की तरफ से जहां 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है वहीं इंग्लैंड ने 16 खिलाड़ियों का चयन किया है।
इंग्लैंड का भारत दौरा 2021-शेड्यूल
टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड का भारत दौरा 2021 फरवरी से शुरू हो रहा है। जहां 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है। दौरे की शुरुआत में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड पहले टेस्ट के लिए 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंगे। दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट डे-नाइट मैच होगा जिसकी मेजबानी अहमदाबाद का सरदार पटेल स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा।
जबकि टेस्ट सीरीज का अंतिम एवं चौथा मैच 4 मार्च से इसी स्टेडियम में होगा। डे-नाइट मुकाबला 2:30 बजे से जबकि बाकी के मैच सुबह 9:30 बजे से प्रसारित किए जाएंगे।
टी-20 सीरीज: टेस्ट श्रृंखला खत्म करने के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। ये पांचों मुकाबले अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम की मेजबानी में शाम 7:00 बजे से आयोजित होंगे। पहला टी-20 मैच 12 मार्च, दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा मैच 16 मार्च, चौथा मैच 18 मार्च और पांचवां मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज: इंग्लैंड के भारत का दौरे का अंत तीन वनडे मैचों की श्रृंखला से होगा। ये तीनों मैच क्रमशः 23 मार्च, 26 मार्च और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी वनडे मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।
पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम
भारत की 18 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, वॉशिंग्टन सुंदर, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर
इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डेन लॉरेन्स, जैक लीच, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वॉक्स