HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS टेस्ट सीरीज में देखें कौन रहा नंबर 1, एक...

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में देखें कौन रहा नंबर 1, एक नजर बल्लेबाज-गेंदबाज की टॉप-10 लिस्ट पर

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया है। दौरे के अंत में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी भरे पड़े थे। लेकिन प्रदर्शन के मामले में भारत के युवा खिलाड़ी कहीं ज्यादा आगे दिखाई दिए। चार टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद एक नजर डालते हैं बल्लेबाज और गेंदबाज की टॉप-10 लिस्ट पर।

- Advertisement -

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

IND vs AUS test series me sabse jada run banane wale khiladi
IND vs AUS टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के नंबर 3 के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने IND vs AUS टेस्ट सीरीज में लाजवाब बल्लेबाज की है। उन्होंने 8 इनिंग्स में 53.0 की औसत से 426 रन बनाए। जिसके आसपास और कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। जिसमें 108 रनों का शतक शामिल है। पहले 2 टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ आखिरी के 2 टेस्ट मैचों में लय में नजर आए। 313 रन बनाकर वे श्रृंखला के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

वहीं ब्रिस्बेन में टीम इंडिया को जीत तक ले जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रीक्षाब पंत सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 मैच की 5 पारियों में 274 रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिडनी में 97 और ब्रिस्बेन में 89 रनों की फिफ्टी लगाई थी। आगे लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल का नाम अंकित हैं। इन तीनों धुरंधरों ने क्रमशः 271, 268 और 259 रन इस सीरीज में बनाए। जबकि कैमरोंन ग्रीन (236 रन) सातवें, टिम पेन (204) आठवें, मैथ्यू वेड (173) नौवें और रोहित शर्मा (129) दसवें पायदान पर रहे।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

IND vs AUS test series me sabse jada wicket lene wale khiladi
IND vs AUS टेस्ट सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में गेंदबाजी के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आगे रहे हैं। पेट कमिन्स ने 8 पारियों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि इतनी ही पारियों में जोश हेजलवुड ने 17 विकेट हासिल किए। तीसरे नंबर पर भारत के युवा मोहम्मद सिराज मौजूद हैं। जिन्होंने 6 इनिंग्स से 13 विकेट जोड़े। उनके नाम पर एक 5 विकेट हॉल भी है। बता दें कि सिराज ने ब्रिस्बेन की दूसरी पारी में 73 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को चलता किया था।

- Advertisement -

12 विकेट के साथ आर अश्विन चौथे पायदान पर हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क ने टेस्ट श्रृंखला में 11-11 विकेट झटकते हुए पांचवां स्थान साझा किया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन 9 विकेट लेकर छठे स्थान पर रहे। आखिरी टेस्ट से बाहर बैठने वाले रवींद्र जडेजा और सीरीज जीतने में अहम योगदान देने वाले शार्दूल ठाकुर ने 7-7 विकेट अपने नाम किए। जबकि वाशिंगटन सुन्दर, नवदीप सैनी और उमेश यादव ने 4-4 विकेट के साथ दौरा खत्म किया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर