ऑस्ट्रेलिया दौरे की सुखद समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। ये सभी मुकाबले इंग्लैंड के विरुद्ध 5 फरवरी से खेले जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत चार टेस्ट मैच की श्रृंखला से होगी। जिसके पहले 2 टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम
इंग्लैंड के विरुद्ध शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की वापसी हुई है। वे एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। याद दिला दें कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखला के अलावा एडिलेड में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट गए थे। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी फिट होने के बाद टीम से वापस जुड़ गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी ब्रिस्बेन में चौथे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी टीम में शामिल कर लिए गए हैं। जबकि बाहर होने वाले खिलाड़ियों में हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ और टी नटराजन का नाम मौजूद है।
टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, वॉशिंग्टन सुंदर, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर
रोहित-गिल पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी
इस टीम को देखते हुए और ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम पहले 2 मैचों में एक बार फिर शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी का ओपनिंग करना लगभग तय है। इस जोड़ी के आने के बाद से निश्चित ही भारतीय टीम को शानदार शुरू मिली है। जिसका नतीजा हम सब के सामने है।
एक नजर टेस्ट शेड्यूल पर
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर 13 फरवरी से आयोजित होगा। इसके बाद दोनों टीमें अहमदाबाद का रुख करेंगी। जहां तीसरा टेस्ट 24 फरवरी और चौथा टेस्ट 4 मार्च से शुरू होगा। तीसरा टेस्ट डे-नाइट मैच होगा जो दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। जबकि शेष तीनों मैच सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे।