ब्रिस्बेन का द गाबा भारत की ऐतिहासिक जीत का गवाह बना। पांचवें दिन टीम इंडिया ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 3 विकेट से जीतते ही श्रृंखला भी 2-1 से भारत के नाम हो गई। ऋषभ पंत 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं पेट कमिन्स ने 4 विकेट हासिल किए।
शुभमन गिल-ऋषभ पंत ने मचाया धमाल
भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 328 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके 4 रन टीम ने चौथे ही दिन बना लिए थे। शेष 324 रन उनको पांचवें दिन बनाने थे जहां उनके हाथ में 10 विकेट बचे थे। लेकिन टीम ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट 18 के स्कोर पर गंवा दिया था। रोहित केवल 7 रन बनाकर पेट कमिन्स की गेंद पर आउट हो गए। तब शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़ दिए।
शुभमन गिल भारत की तरफ से आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। वे 91 रन बनाकर नाथन लियॉन का शिकार हुए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 24 रन बनाकर चल दिए। तब पुजारा और ऋषभ पंत ने 61 रनों की साझेदारी की और धीरे-धीरे लक्ष्य के नजदीक पहुंचते गए। इसके बाद पुजारा ने अर्धशतक जड़ा और 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
लेकिन ऋषभ पंत अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 89 रन जड़ते हुए भारत को मैच एवं सीरीज जीताकर लौटे। उन्होंने 89 रनों के लिए 138 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व एक छक्का लगाया। इसके अलावा वॉशिंग्टन सुंदर ने 22 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस प्रकार भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 329 रन बनाते हुए मैच 3 विकेट से जीत लिया।
पेट कमिन्स के नाम 4 विकेट
तेज गेंदबाज पेट कमिन्स दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन ने 2 विकेट हासिल किए। जबकि जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
ब्रिस्बेन में भारत की पहली जीत
ब्रिस्बेन के मैदान पर ये टीम इंडिया की पहली जीत है। इसके पहले भारत ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें से उनको 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ हुआ था। लेकिन चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट से विजय पाने के बाद अब भारतीय टीम ने इस मैदान पर भी जीत का खाता खोल दिया है।