ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन बारिश आने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी चौथी पारी में 7 विकेट पर 243 रन बना लिए हैं। इसी के साथ उनकी कुल बढ़त 276 रनों की हो गई है। अभी मेजबान टीम के हाथ में 3 विकेट और शेष हैं। जहां पेट कमिन्स और मिचेल स्टार्क मैदान पर मौजूद हैं। ऐसे में भारत के सामने मैच जीतने के लिए 300 से ज्यादा का लक्ष्य लगभग तय नजर आ रहा। फिलहाल बारिश के कारण चाय का सत्र कुछ समय पहले लेना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 243 रन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करे तो चायकाल तक टीम ने 7 विकेट गंवाकर 243 रनों का स्कोर बना लिया है। उनके लिए स्टीव स्मिथ ने हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 55 रनों की पारी खेली। जबकि डेविड वॉर्नर 48 रन बना कर आउट हुए। भारत की तरफ से तीन-तीन विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने लिए। वहीं एक विकेट स्पिन गेंदबाज वॉशिंग्टन सुंदर को मिला।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त
पहली पारी में 369 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 336 के स्कोर पर रोकते हुए 33 रनों की बढ़त हासिल की थी। 336 रनों के स्कोर में शार्दूल ठाकुर ने 67 और वॉशिंग्टन सुंदर ने 62 रनों का अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 44 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 57 रनों के बदले 5 विकेट अपने टेस्ट खाते में डाले थे।
ब्रिस्बेन में चौथी पारी का सबसे बड़ा सफल रन चेज
ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीतने के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में 276 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। पिछले रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर चौथी पारी का सबसे बड़ा सफल रन चेज 236 रनों का रहा है। साल 1951 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध चौथी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाकर मैच जीता था।
वहीं इस मैदान पर 1975 में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया गया था। ये टारगेट 219 रनों का था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था। जबकि ब्रिस्बेन में चौथी पारी का तीसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य 190 रनों का है। इसे भी ऑस्ट्रेलिया ने 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 276 रनों की हो चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम को चौथा टेस्ट और श्रृंखला अपने नाम करने के लिए कम से कम 277 रन बनाने पड़ेंगे। जबकि इस मैदान पर चौथी पारी में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य 236 रनों का है। जो कि 1951 में बनाया गया था। ऐसे में अब ये देखना मजेदार होने वाला है कि टीम इंडिया 70 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।