HomeAustralia vs Indiaचौथा टेस्ट: टीम इंडिया पर भारी पड़ गई ये 2 गलतियां, संभवतः...

चौथा टेस्ट: टीम इंडिया पर भारी पड़ गई ये 2 गलतियां, संभवतः ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के पास होती लीड

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच वॉशिंग्टन सुन्दर और शार्दूल ठाकुर की लाजवाब पारियों के कारण रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। एक समय टॉप-6 बल्लेबाजों के विकेट 186 रनों पर गंवाने के बाद टीम इंडिया संकट में नजर आने लगी थी। पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी बढ़त की ओर अग्रसर थी। तब वॉशिंग्टन सुन्दर और शार्दूल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी करते हुए मेजबान टीम को बड़ी लीड लेने से रोक दिया।

- Advertisement -
चौथा टेस्ट: टीम इंडिया पर भारी पड़ गई ये 2 गलतियां, संभवतः ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के पास होती लीड
टीम इंडिया (Photo Twitted by BCCI)

इन सब के बीच भारतीय टीम से 2 बड़ी गलतियां भी हुई। अगर ये गलतियां नहीं हुई होती तो शायद बढ़त ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के पास होती।

टीम इंडिया से पहली पारी में हुई 2 बड़ी गलतियां

अजिंक्य रहाणे ने छोड़ा कैच

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें से मार्नस लाबुशेन ने 204 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ये वही बल्लेबाज हैं जिनका हाथ में आया कैच भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गली में छोड़ा था। बात ऑस्ट्रेलियाई पारी की 36वें ओवर की है जहां नवदीप सैनी के ओवर की पांचवीं गेंद पर रहाणे ने लाबुशेन का कैच टपका दिया।

उस समय लाबुशेन 37 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने खाते में 71 रन और जोड़े और टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगा दिया। वे 108 रन बनाकर आउट हुए। अगर अजिंक्य रहाणे से ये गलती न हुई तो पहली पारी में शायद ऑस्ट्रेलिया 300 का स्कोर पार न कर पाता।

- Advertisement -

रोहित शर्मा का गैर जिम्मेदाराना शॉट

चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा से सभी को काफी उम्मीदें हैं। जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के जवाब में 11 रनों पर शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, तब सभी की नजरें रोहित शर्मा पर थी। हिटमैन ने शानदार अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक के करीब पहुंच गए। लेकिन सिडनी टेस्ट में की गई गलती को रोहित ने ब्रिस्बेन में भी दोहराया और नाजुक मौके पर अपना विकेट गंवा दिया।

रोहित 20वें ओवर में नाथन लियॉन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिचेल स्टार्क द्वारा कैच कर लिए गए। इस शॉट से पिछली 7 गेंदों रोहित 2 चौके जड़ चुके थे। बावजूद इसके उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का जोखिम उठाया और 44 रन बनाकर आउट हो गए। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी 52 रन बनाने के बाद रोहित बड़ा शॉट खेलने की मंशा में अपना विकेट गंवा बैठे थे। बेशक भारतीय टीम के शेष स्पेशलिस्ट बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। लेकिन गलत समय पर गलत शॉट का चुनाव टीम को मुश्किल में डाल सकता है।

चौथे मैच का तीसरा दिन

चौथा टेस्ट: टीम इंडिया पर भारी पड़ गई ये 2 गलतियां, संभवतः ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के पास होती लीड
चौथा टेस्ट: टीम इंडिया पर भारी पड़ गई ये 2 गलतियां, संभवतः ऑस्ट्रेलिया के बजाय भारत के पास होती लीड

चौथे मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 369 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 336 रन बनाकर सिमट गई। इस पारी में भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने 67 और वॉशिंग्टन सुन्दर ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि जोश हेजलवुड ने नौवीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। जहां डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस क्रीज पर मौजूद हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 54 रनों की हो गई है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर