HomeAustralia vs Indiaऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 9 पहुंची,...

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 9 पहुंची, एक नजर पर लिस्ट पर

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंतिम मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेलेगी। 1-1 से संतुलित चार मैचों की टेस्ट सीरीज का ये चौथा और आखिरी मुकाबला होगा। इस निर्णायक मुकाबले को जीतने वाली टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चैंपियन बन जाएगी। पिछले तीन टेस्ट मैचों से बीसीसीआई भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच के एक दिन पहले करता आया है। ऐसे में सभी की नजरें कल यानि 14 जनवरी पर टिकी हैं।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी

List of injured Indian Player during tour of Australia 2020-21
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी

चोटिल खिलाड़ियों से भरी पड़ी टीम इंडिया के लिए बेस्ट 11 खिलाड़ियों का चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि बीसीसीआई चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 के चुनाव के लिए पूरा वक्त ले और मैच के एक दिन पहले शायद ही 11 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करे। बता दें कि भारतीय टीम के 9 खिलाड़ी चोट का शिकार हुए हैं। जिनमें से 4 खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर बाहर हो हो चुके हैं। जबकि शेष 5 खिलाड़ियों पर बीसीसीआई का कोई अपडेट फिलहाल नहीं आया है।

भारत के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल होने वाले भारतीय प्लेयर्स की संख्या 9 पहुंच गई है। सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। एडिलेड में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान शमी के दाएं हाथ गेंद लगी थी। जिसके बाद वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। शमी के बाहर होने के उमेश यादव भी दूसरे टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे। उन्हें काफ इंजरी हुई थी।

अब चोट के कारण टेस्ट सीरीज छोड़ने की बारी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की थी। राहुल ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था। लेकिन मेलबर्न में नेट्स में अभ्यास के दौरान उनको बाईं कलाई में चोट आई थी और वे आगामी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत दोनों ही बल्लेबाजों को चोट के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया था। जिसके बाद जडेजा को चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। उनका बाएं हाथ का अंगूठा घायल हुआ था।

- Advertisement -

वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने बाईं कोहनी में चोट के बावजूद दूसरी पारी में 97 रनों की पारी खेली और मैच ड्रॉ करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी मैच में हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन भी दर्द के साथ खेलते नजर आए थे। हनुमा विहारी हैमस्ट्रिंग से जूझते रहे थे। वहीं अश्विन को पीठ में परेशानी थी। जैसे तैसे इन धुरंधरों ने सिडनी टेस्ट बचाया। लेकिन एक और खबर आई कि जसप्रीत बुमराह और मयंक अग्रवाल भी चोट का शिकार हो गए हैं।

खबरों के मुताबिक हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगे। हालांकि विहारी, बुमराह, पंत, अश्विन और मयंक की चोट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में अब चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन क्या होगी ये देखना दिलचस्प होने वाला है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर