HomeAustralia vs IndiaInd vs Aus तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट...

Ind vs Aus तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। बेशक मैच ड्रॉ रहा पर ये भारतीय खिलाड़ियों की जीत से कम नहीं थी। चोट के बावजूद जिस तरह का जज्बा भारत के खिलाड़ियों ने दिखाया वो अविश्वसनीय था। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगाया पर वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। सिडनी में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज की सूची में बड़े बदलाव नजर आए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज

Ind vs Aus तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज
Ind vs Aus तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 1500 रन पूरे करने वाले इकलौते बन गए हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों की 21 इनिंग्स में 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़ते हुए 1542 रन बनाए। वहीं सिडनी टेस्ट में 131 रनों का शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। वे 12 टेस्ट की 20 पारियों में 1250 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जमाया।

- Advertisement -

इसी के साथ 1131 रन लिए स्टोक्स तीसरे पायदान पर आ गए। इसके अलावा टीम इंडिया के कैप्टन अजिंक्य रहाणे 922 रनों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं। जबकि डेविड वॉर्नर के नाम 899 रन दर्ज हैं। आगे लिस्ट में जो रूट शामिल हैं जिन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 866 रन जोड़े हैं। इसके बाद टॉप-10 सूची में केन विलियमसन (817), बाबर आजम (810), मयंक अग्रवाल (810) और जोस बटलर (778) नजर आ रहे हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 गेंदबाज

Ind vs Aus तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज
Ind vs Aus तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन 13 टेस्ट मैचों में 53 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 3 के स्थान पर कब्जा जमाया। 10 टेस्ट में 51 विकेट लेने वाले साउदी चौथे स्थान पर फिसल गए। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 14 टेस्ट मुकाबलों में 66 विकेट झटकने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं।

वहीं दूसरे पायदान पर पेट कमिन्स शामिल हैं जिनके खाते में 64 विकेट जमा हुए हैं। वे नंबर 1 बनने से महज 3 विकेट पीछे हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क 42-42 विकेट के साथ 5वें पायदान पर काबिज है। जबकि कीवी टीम के काइल जेमिसन, भारत के मोहम्मद शमी और साउथ अफ्रीका के जोफ्रा आर्चर 36-36 विकेट चटका चुके हैं। लिस्ट में दसवें पायदान पर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं जिन्होंने 9 टेस्ट की 16 इनिंग्स में 35 विकेट हासिल किए हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर