भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन चोट के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया था। जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए भी नहीं उतरे थे। बता दें कि भारत ने 407 रनों के टारगेट के जवाब में इस मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ किया था। तब जडेजा को बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी थी।
ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट से बाहर रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा की चोट को लेकर बीसीसीआई ने सोमवार देर रात एक बयान जारी किया। जिसमें बताया गया कि बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गया है। बीसीसीआई ने फिलहाल किसी भी तरह के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई बात नहीं कही है। अब जडेजा भारत लौटने से पहले सिडनी में किसी हाथों के विशेषज्ञ से परामर्श लेंगे। जिसके बाद वे बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी रवाना होंगे।
बाएं अंगूठे में चोट
सिडनी में तीसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक गेंद रवींद्र जडेजा के बाएं अंगूठे से टकराई थी। तब मैदान पर उपचार के बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वे गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। हालांकि जडेजा भारतीय ड्रेसिंग रूम में दस्ताने पहने हुए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नजर आए थे।
लेकिन हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की लाजवाब पारियों के बाद उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आने की जरूरत नहीं पड़ी। इस दौरे पर ये दूसरी बार है जब जडेजा चोटिल हुए हैं। इसके पहले वे कैनबरा में आयोजित पहले टी-20 मुकाबले में घायल हुए थे। तब एक बॉउन्सर उनके हेलमेट पर लगी थी। उस वक्त भी जडेजा टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए थे।
हनुमा विहारी और ऋषभ पंत पर अपडेट आना बाकी
जडेजा को स्कैन के लिए ले जाने से पहले ऋषभ पंत स्कैन कराया गया था। बता दें कि पंत को पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बाईं कोहनी में गेंद लगी थी। तब ऑस्ट्रेलियाई दूसरी पारी में उनके स्थान पर ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए आए थे। लेकिन जिस अंदाज मे ऋषभ पंत ने पांचवें दिन बल्लेबाजी की उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वे चौथे टेस्ट में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस इस बारे में अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि हनुमा विहारी की चोट कितनी गंभीर है और वे ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।