इंग्लैंड का भारत दौरा घोषित होते ही करीब 10 माह बाद भारतीय सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। बीसीसीआई ने ऐलान किया इंग्लैंड अगले साल 2021 में भारत का दौरा करेगा जहां टेस्ट, टी-20 और वनडे समेत कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें एक डे-नाइट टेस्ट भी शामिल किया गया है।
दौरे की शुरुआत 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से
इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होगी। पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच चेन्नई में आयोजित होगा। तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) 24 से 28 फरवरी तक और चौथा टेस्ट मुकाबला 4 से 8 मार्च के बीच आयोजित होगा। आखिरी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
टेस्ट के बाद 5 टी-20 मैचों का कार्यक्रम
8 मार्च को चौथे टेस्ट की समाप्ति के बाद पांच टी-20 मुकाबलों का आयोजन होगा। भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये श्रृंखला महत्वपूर्ण होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 12 मार्च और पांचवां टी-20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। इस बीच दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च, तीसरा टी-20 मैच 16 मार्च और चौथा टी-20 मैच का आयोजन 18 मार्च को होगा। इन सभी टी-20 मुकाबलों की मेजबानी अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम करेगा।
दौरे की समाप्ति वनडे श्रृंखला के साथ
दौरे का अंत तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के साथ होगा। जिसका पहला मैच 23 मार्च, दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा मैच 28 मार्च को खेल जाएगा। सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे।
आखिरी बार साउथ अफ्रीका की टीम आई थी भारत
आखिरी बार साउथ अफ्रीका की टीम मार्च 2020 में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने भारत आई थी। तब धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे बारिश में धुल गया था। इसके बाद निर्णय लिया गया कि श्रृंखला के शेष दोनों वनडे मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होंगे। लेकिन कोरोना महामारी के कारण दूसरा और तीसरा वनडे भी रद्द कर देना पड़ा था।