भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाना है। मैच शुरू होने के कुछ देर पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा और झटका लगा है। अब उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने ये फैसला पारिवारिक कारणों के चलते लिया है। वो पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं ये भी साफ नहीं है। स्टार्क की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
एश्टन अगर भी हो चुके हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया की टीम से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इसके पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन अगर चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि लियॉन ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला करीब 2 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
डेविड वॉर्नर और पेट कमिन्स भी नहीं है हिस्सा
याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहले ही टी-20 श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। वे भारत के विरुद्ध तीसरे वनडे मैच का भी हिस्सा नहीं थे। वहीं दूसरी तरफ धाकड़ तेज गेंदबाज पेट कमिन्स को टेस्ट मैचों की तैयारियों के मद्देनजर तीसरे वनडे सहित तीनों टी-20 मैचों के लिए आराम मिला है। इसके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस भी चोट के कारण भारत के खिलाफ पिछले 2 वनडे और एक टी-20 मैच से बाहर हैं। जबकि कैमरोन ग्रीन को इंडिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए रिलीज कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मॉयसिस हेनरिक्स, डेनियल सेम्स, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा, एंड्रू टाई, नाथन लियॉन