इंग्लैंड की टीम तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर की है। केपटाउन में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का टारगेट रखा था। जिसे मेहमानों में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत की बदौलत इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पारी की दूसरी ही गेंद पर करार झटका लगा। जहां जॉर्ज लिन्डे ने जेसन रॉय को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने जोस बटलर 7 के निजी स्कोर पर डग-आउट का रास्ता दिखाया। लिन्डे ने डेविड मलान के रूप में एक और विकेट अपने नाम किया। वे 19 रन बना सके। इस तरह टीम ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट 34 रनों के स्कोर पर गंवा दिए।
जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने पारी संभाली
33 गेंदों के अंतराल पर महज 34 रन के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद इंग्लैंड संकट में नजर आ रही थी। तब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए जॉनी बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टीम को पटरी पर ला दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 85 रन साझा किए। तबरैज शामसी ने स्टोक्स को लिन्डे के हाथों कैच करवाते हुए 85 रन की साझेदारी पर विराम लगाया। स्टोक्स ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए।
लेकिन बेयरस्टो एक छोर पर बने रहे और अपना छठवां टी-20 अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व 4 छक्कों के बलबूते 86 रन बनाए। छक्के के साथ वे टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा कप्तान इयान मॉर्गन ने 12 और सैम करन ने 7 नाबाद रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन रहा।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिन्डे और लुंगी एनगिडी को दो-दो सफलताएं मिली। इसके अतिरिक्त बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तबरैज शामसी ने एक विकेट अपने नाम किया।
अच्छे स्कोर के बावजूद हारा साउथ अफ्रीका
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 179 रनों का अच्छा खासा स्कोर तैयार किया था। उनके लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 40 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। ये उनके टी-20 करियर का 9वां अर्धशतक रहा। वहीं वेन डर डुसेन ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 23 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन ने 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं जोफ्रा आर्चर, टॉम करन और क्रिस जोर्डन को एक-एक विकेट मिले।
5 विकेट की जीत के साथ इंग्लैंड तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब दूसरा मुकाबला 29 नवंबर को पार्ल में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में दूसरा टी-20 जीतना होगा। वहीं सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड को एक और जीत की आवश्यकता होगी।