भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 2020 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव टेस्ट टीम में देखने को मिला है। ताजा अपडेट के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट आएंगे। चूंकि कोहली पिता बनने वाले हैं इसलिए हैं वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
बदलाव के बाद भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम में दूसरा बड़ा बदलाव रोहित शर्मा की वापसी के साथ हुआ है। फिलहाल रोहित चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों में उन्हें आराम दिया गया है। जबकि उन्हें 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा चोटिल ऋद्धिमान साहा की वापसी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
टीम (अपडेटेड): पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा
बदलाव के बाद वनडे टीम
इसके अलावा संजू सैमसन को बतौर अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की वनडे टीम में जोड़ा गया है। जबकि केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।
टीम (अपडेटेड): शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, यूजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर, संजू सैमसन
बदलाव के बाद टी-20 टीम
टी-20 में कमाल करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के चलते टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी-नटराजन को जगह दी गई है।
टीम (अपडेटेड): शिखर धवन, संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, यूजवेन्द्र चहल, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, टी नटराजन
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। जो कि 19 जनवरी तक तक खेला जाएगा। इस बीच 3 वनडे मैचों का आयोजन क्रमशः 27 नवंबर, 29 नवंबर और 2 दिसम्बर को होगा। जबकि टी-20 सीरीज 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक खेली जाएगी। जिसका दूसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच टेस्ट डे-नाइट होगा जो 17 दिसंबर को आयोजित होगा। शेष दिन टेस्ट मैच क्रमशः 26 दिसम्बर, 7 जनवरी और 15 जनवरी को आयोजित होंगे।