HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS: 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत खेलेगा 3...

IND vs AUS: 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत खेलेगा 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट, देखें पूरा कार्यक्रम

India vs Australia 2020 Schedule: भारत के ऑस्ट्रेलिया 2020-2021 दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 27 नवंबर 2020 से 19 जनवरी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच समेत कुल 10 मैच खेले जाएंगे। एडिलेड में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।

वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

India vs Australia 2020 pura schedule
India vs Australia 2020 full Schedule

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ करेगी। पहला वनडे 27 नवंबर और दूसरा वनडे 29 नवंबर को सिडनी (सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड) में खेला जाएगा। जबकि तीसरे वनडे मैच की मेजबानी कैनबरा 02 दिसम्बर को करेगा। भारतीय समयानुसार सभी वनडे मैच सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होंगे।

- Advertisement -

वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 3 टी-20 मुकाबलों का आयोजन होगा। टी-20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसम्बर को कैनबरा में खेला जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे टी-20 मैच का आयोजन क्रमशः 6 दिसम्बर और 8 दिसम्बर को सिडनी में होगा। तीनों टी-20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:40 बजे से प्रसारित किए जाएंगे।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

India vs Australia 2020 full Schedule
India vs Australia 2020 full Schedule

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। जहां 17 दिसम्बर को एडिलेड में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। ये मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 दिसम्बर को मेलबोर्न और तीसरा टेस्ट 7 जनवरी को सिडनी की मेजबानी में आयोजित होगा। ये दोनों मुकाबले सुबह 5 बजे से शुरू होंगे। इस दौरे का अंत चौथे टेस्ट मैच के साथ होगा जो 15 से 19 जनवरी तक ब्रिस्बेन में सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020: भारत की टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम का ऐलान, रोहित बाहर

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर