HomeIndia vs Australia 2020वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराने वाली टीमें,...

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराने वाली टीमें, देखें लिस्ट

10 wicket wins against India
10 wicket wins against India

ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के 256 रनों के लक्ष्य को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने अकेले ही हासिल कर लिया था। दोनों ने 258 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया 10 को विकेट से विजयी बना दिया। ये पांचवां मौका था जब भारत का सामना 10 विकेट की हार से हुआ।

वनडे में भारत को 10 विकेट से हराने वाली टीमें

न्यूज़ीलैंड, 1981

साल 1981 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम को पहली बार 10 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। 34 ओवर के इस मैच में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए थे। जवाब में जॉन राइट और ब्रूस एडगर ने 113 रनों की साझेदारी कर ये मैच 10 विकेट से न्यूज़ीलैंड के नाम करवा दिया। जॉन राइट 39 (87) और ब्रूस एडगर 65 (89) रन बनाकर नॉटआउट रहे थे।

- Advertisement -

वेस्टइंडीज, 1997

1997 में वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम को दूसरी बार 10 से हार मिली थी। मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने के जीत के लिए 200 रनों का टारगेट रखा था। वेस्टइंडीज ने इस टारगेट को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था। तब उनके लिए स्टुअर्ट विलियम्स और शिवनारायन चंद्रपॉल ने 200 रनों की ऑपनिग साझेदारी निभाई थी। स्टुअर्ट विलियम्स 78 और शिवनारायन चंद्रपॉल 109 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका, 2000 और 2005

दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत को दो बार 10 विकेट से मात दे चुकी है। पहली बार साल 2000 में शारजाह में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 165 रनों लए लक्ष्य को 10 विकेट रहते हासिल किया था। जहां गेरी कर्स्टन (71) और हर्षले गिब्स (87) ने 168 रनों की साझेदारी की थी।

इसके बाद 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने दोबारा भारत को 10 विकेट से हराने का कमाल कर दिखाया। इस बार दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसी की सरजमीं पर 10 विकेट से रौंदा था। कोलकाता में ईडन गार्डन्स में भारत के 188 रनों के जवाब में ग्रेम स्मिथ और एंड्रू हॉल ने 189 रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान ग्रेम स्मिथ के बल्ले से 134 और एंड्रू हॉल के बल्ले से 48 रन निकले थे।

ऑस्ट्रेलिया, 2020

मुंबई में खेले गए साल 2020 के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया भारत को भारत में हराने वाली दूसरी टीम बनी। गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 255 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था। डेविड वॉर्नर के 128 और एरोन फिंच के 110 रनों की बदौलत इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में 258 रन बनाकर जीता।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर