HomeIND vs SL 2020IND vs SL: 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी...

IND vs SL: 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs SL: 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
India vs Sri Lanka 2nd T20I

गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 7 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से इंदौर के होल्कर क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की।

- Advertisement -

इंदौर में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड

इंदौर के होल्कर क्रिकेट ग्राउन्ड में टीम इंडिया अब तक 8 मैच खेल चुकी है। इन 8 मैचों में भारत ने 5 एकदिवसीय, 2 टेस्ट और एक टी-20 मैच खेला है। इस मैदान पर एकमात्र टी-20 मैच भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 के अंत में खेला था। जहां भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा ने शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए थे। इतना ही नहीं रोहित ने 35 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक के मामले में डेविड मिलर की बराबरी भी की थी।

मौसम का हाल

इंदौर में मौसम साफ रहने की संभावना है। ऐसे में बारिश की संभावना भी नहीं है। चूंकि मैदान छोटा है इसलिए भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी-20 मैच के दौरान पानी की बारिश की जगह रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। बेशक दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है। बावजूद इसके विराट कोहली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव कर सकते हैं।

टीम

चोट से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन ने वापसी की। लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैच रद्द कर देना पड़ा। अब शिखर धवन के पास खुद को साबित करने के लिए 2 मैच और होंगे। गुवाहाटी में पहला मैच बारिश में धुलने के बाद भारतीय टीम में कोई भी बदलाव होने की उम्मीद न के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

- Advertisement -

भारत (संभावित इलेवन): शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका (संभावित इलेवन): अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा, ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिन्दु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर