Search
Close this search box.

ऋषभ पंत बने IPL के पांचवें सबसे युवा कप्तान, देखें IPL के 5 सबसे युवा कप्तानों के नाम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ऋषभ पंत बने IPL के पांचवें सबसे युवा कप्तान, देखें IPL के 5 सबसे युवा कप्तानों के नाम
श्रेयस अय्यर (Photo: BCCI)

IPL 2021 के लिए ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान चुने गए हैं। उनको ये जिम्मेदारी नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह दी गई है। गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में लगी चोट ने अय्यर को IPL 2021 से बाहर बैठने पर मजबूर कर दिया है। ये पहला मौका है जब पंत कप्तान के तौर पर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि टीम में मौजूद स्टीव स्मिथ, रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए ऋषभ पंत ने इस गौरव को हासिल किया। इसी के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।

23 वर्ष की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी हासिल करते हुए ऋषभ पंत आईपीएल के 5वें सबसे युवा कप्तान बने। जबकि श्रेयस अय्यर को भी 23 की उम्र में दिल्ली की कप्तानी करने का मौका मिला था। उनसे पहले सुरेश रैना ने 23 साल में टीम की कप्तानी संभाली थी। इसके अलावा विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को 22-22 वर्ष की उम्र में कप्तानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को मिला था मौका

याद दिला दे कि इंग्लैंड के विरुद्ध पहले वनडे से ऋषभ पंत का नाम गायब था। लेकिन कंधे की चोट के चलते श्रेयस अय्यर आखिरी 2 वनडे मैचों से बाहर गए। तब उनकी जगह ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिला था। इस मौके का जमकर फायदा उठाते हुए पंत ने दूसरे मैच में 77 (40) और तीसरे मैच में 78 (62) बना दिए। इन दो मैचों में उन्होंने 77 की औसत से 155 रन बटोरे थे।

आईपीएल में पंत और अय्यर का प्रदर्शन

आईपीएल करियर में श्रेयस अय्यर ने 79 मैच खेले हैं। जहां 31.4 की औसत और 126.07 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 2200 रन बना लिए हैं। उनके नाम 16 फिफ्टी दर्ज है। जिसमें उनका हाई स्कोर 96 रनों का है। दूसरी तरफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 68 आईपीएल मैचों में 35.2 के औसत और 151.9 के स्ट्राइक रेट से 2079 रन अपने नाम किए। इस दौरान पंत के बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। 128 नाबाद रन उनकी सर्वोच्च पारी है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें