HomeNews6 दिसंबर का दिन है बेहद खास, एक-दो नहीं बल्कि 5 भारतीय...

6 दिसंबर का दिन है बेहद खास, एक-दो नहीं बल्कि 5 भारतीय खिलाड़ी मनाते हैं जन्मदिन

Indian Players with Birthday on 6 December: 6 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह-रवींद्र जडेजा समेत पांच स्टार खिलाड़ियों का जन्मदिन है।

Birthday on 6 December: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 6 दिसंबर का दिन बेहद खास होता है। इस दिन एक या दो नहीं बल्कि भारत के पांच खिलाड़ी अपना जन्मदिन मनाते हैं। जी हां पांच खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह 6 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया में करेंगे बुमराह-जडेजा बर्थडे सेलिब्रेट

जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। वे वहीं पर अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। अहमदाबाद में जन्में बुमराह अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे। वहीं सौराष्ट्र में जन्म लेने वाले सर जडेजा ने आज 36 वर्ष पूरे कर लिए हैं। दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ पार्टी करते नजर आएंगे। बता दें कि बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रनों से विराट जीत दिलाई थी।

हालांकि रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैच में अब तक हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला है। जडेजा ने हमेशा ही गेंद और बल्ले से भारतीय क्रिकेट में अपना बड़ा योगदान दिया है। अब टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर को अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार होगा।

श्रेयस अय्यर का डबल सेलिब्रेशन

श्रेयस अय्यर भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। लेकिन उन्होंने वापसी की पूरी तैयारी कर ली है। रणजी ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक (142, 233) और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफ़ानी सैकड़ा (130) जड़कर अय्यर टीमों फॉर्मेट में टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उनको 26.75 करोड़ रुपये मिले हैं। ऐसे में आज 30वां जन्मदिवस मना रहे श्रेयस अय्यर का यह बर्थडे डबल सेलिब्रेशन के साथ पहले ही स्पेशल बन गया है।

- Advertisement -

करुण नायर-आरपी सिंह का भी आज जन्मदिन

वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय करुण नायर भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। राजस्थान में जन्में करुण नायर आज 33 साल के हो गए हैं। भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का जन्मदिन भी 6 दिसंबर को आता है। उत्तर प्रदेश में जन्म लेने वाले आरपी सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर