HomeNewsT20 World Cup 2021: इन 3 कारणों से शार्दूल ठाकुर को मिली...

T20 World Cup 2021: इन 3 कारणों से शार्दूल ठाकुर को मिली टीम में जगह, तीसरा कारण सबसे बड़ा

T20 World Cup 2021: इन 3 कारणों से शार्दूल ठाकुर को मिली टीम में जगह, तीसरा कारण सबसे बड़ा
शार्दूल ठाकुर (Photo-BCCI)

T20 World Cup 2021 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में एक बड़ा हुआ और अक्षर पटेल की जगह शार्दूल ठाकुर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया। इसके पहले श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर के साथ शार्दूल स्टैन्डबाई खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल थे। लेकिन अब ये जगह अक्षर पटेल की हो गई। आखिरी वक्त पर बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे 3 कारण हो सकते हैं।

शार्दूल ठाकुर को इन 3 कारणों से मिली भारतीय टीम में जगह

1. शार्दूल ठाकुर का पिछला फॉर्म

इंग्लैंड दौरे पर शार्दूल ठाकुर को ये कहकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था कि वे निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अश्विन को बाहर रखते हुए शार्दूल को बतौर ऑलराउंडर खिलाया गया। उन्होंने इस बात को सही साबित करते हुए द ओवल में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पहली पारी में उन्होंने 57 और दूसरी पारी में 60 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल किया।

- Advertisement -

इसके बाद वे लॉर्ड शार्दूल के नाम से मशहूर हो गए। तभी से माना जाने लगा था कि शार्दूल की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की है। शानदार फॉर्म के बावजूद उनको स्टैन्डबाई खिलाड़ी के रूप में जगह मिली। निश्चित की लॉर्ड शार्दूल की वापसी टीम का निचला क्रम मजबूत करेगी।

2. आईपीएल 2021 में कमाल की गेंदबाजी

आईपीएल 2021 में शार्दूल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की है। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरा स्थान साझा किया। 16 मैचों में उन्होंने 21 विकेट चटकाए। उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 28 रन पर 3 विकेट रहा। मौजूदा आईपीएल फॉर्म और सफेद गेंद से अनुभव ने चयनकर्ताओं को शार्दूल ठाकुर के नाम पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया।

3. हार्दिक पांड्या का बतौर बल्लेबाज चयन

माना जा रहा है कि भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए शायद ही दिखाई देंगे। इस आईपीएल में भी वे गेंदबाजी के लिए नहीं आए। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर बल्लेबाज चुना गया है। एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की भरपाई के लिए शार्दूल ठाकुर को वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर