ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कमान किरोन पोलार्ड संभालेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे से अपने अंतरराष्ट्रीय जीवन की शुरुआत करने वाले तेज गति के गेंदबाज एंडरसन फिलिप दोबारा टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। जबकि केविन सिनक्लेयर और काइल मेयर्स को बाहर होना पड़ा है।
इसके अलावा वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय वनडे टीम में रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल की वापसी हुई है। ये तीनों खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय वनडे टीम
किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कोट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अलजारी जोसेफ, एवीन लेविस, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेपर्ड
21 जुलाई से वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर पहले 10 जुलाई से पांच मैच की टी-20 सीरीज आयोजित की जाएगी। टी-20 सीरीज का समापन 17 जुलाई को होगा। इसके बाद 21 जुलाई को दोनों टीमों के बीच बारबाडोस में पहला वनडे खेला जाएगा। दूसरा वनडे 23 जुलाई और तीसरा वनडे 25 जुलाई को होगा। सभी वनडे मैच एक ही मैदान पर खेले जाएंगे।
साउथ अफ्रीका से मिली थी हार
ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। जो 3 जुलाई 2021 को समाप्त हुआ था। इस दौरे पर खेली गई टेस्ट और टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट की सीरीज में विंडीज का क्लीन स्वीप किया था। वहीं पांच मैच की टी-20 सीरीज मेजबानों को 3-2 से गंवानी पड़ी थी।