HomeIndia vs Englandमयंक अग्रवाल बाहर, पहले टेस्ट में रोहित संग ओपनिंग कर सकते हैं...

मयंक अग्रवाल बाहर, पहले टेस्ट में रोहित संग ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Mayank Agarwal out of first test vs England
मयंक अग्रवाल के बार होने के बाद ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में जिस मयंक अग्रवाल का ओपनिंग करना लगभग तय था, वह इंजरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन के लिए अब ये समस्या पैदा हो गई है कि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा।

- Advertisement -

हालांकि टीम में पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को भी जोड़ा गया है। पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते ये दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। अब हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो मयंक की जगह पहले टेस्ट में रोहित के जोड़ीदार बन सकते हैं।

मयंक अग्रवाल की जगह ले सकते हैं 3 खिलाड़ी

केएल राहुल

मयंक अग्रवाल की चोट ने केएल राहुल के लिए ओपनिंग के दरवाजे खोल दिए हैं। भले ही टीम प्रबंधन उनको मध्यक्रम में संजोना चाहती है। पर अब उनके रोहित शर्मा के साथ ओपन करने के अवसर कहीं ज्यादा प्रबल दिखाई देने लगे हैं। याद दिला दें कि काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में राहुल ने 101 रनों का सैकड़ा जमाकर अच्छा खासा प्रभावित किया था।

आंकड़ों के मुताबिक केएल राहुल ने 36 मैच वाले अपने टेस्ट करियर में 33 बार ओपनिंग की है। जहां उन्होंने 36.8 के औसत और 5 शतक की मदद से 1915 रन अपने नाम किए हैं।

- Advertisement -

हनुमा विहारी

मयंक अग्रवाल के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद ऑलराउंडर हनुमा विहारी को रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर आजमाया सकता है। 12 टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी को केवल एक बार पारी की शुरुआत करने का मौका मिला है। 2018 में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में पहली और आखिरी बार ओपनर की भूमिका में दिखाई दिए थे। भले ही वह उस मैच में कुछ खास नहीं कर सकते थे पर अभी जिस तरह की परिस्थितियां हैं हनुमा विहारी को एक दफा और ओपनिंग की जिम्मेदारी थमाई जा सकती है।

चेतेश्वर पुजारा

डरहम में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में जब दूसरी इनिंग में रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने नहीं आए थे। तब चेतेश्वर पुजारा को मयंक अग्रवाल के साथ ओपन करने के लिए भेजा गया था। वैसे भी नंबर 3 का ये बल्लेबाज काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा है। मुमकिन है कि उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव उनके फॉर्म की तस्वीर भी बदल दे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर