टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया। एशिया कप के 15वें संस्करण में टीम में शामिल आवेश खान और रवि बिश्नोई को इस बार जगह नहीं मिली है। जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने चोट से वापसी कर ली है।
बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 3 ओपनिंग बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) भी बतौर ओपनर शानदार खेल दिखा चुके हैं। इस स्थिति में आइए आंकड़ों से जानते हैं कि आगामी विश्व कप में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ जोड़ी कौन सी होगी।
एक नजर भारतीय ओपनर्स के टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)- टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा से ऊपर कोई फिलहाल और कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता। रनों की बात हो या शतकों की, हिटमैन सबसे आगे हैं। 136 टी20I मैचों में 3620 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने 102 मैच ओपनर के तौर पर खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33.04 की औसत और 143.13 की स्ट्राइक रेट से 3139 रन बानए हैं।
टी20 में रोहित के चारों शतक ओपनिंग करते हुए निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वे अब तक 9 शतकीय ओपनिंग साझेदारियों का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित ने धवन और केएल राहुल के साथ 4-4 शतकीय साझेदारी की है। जबकि एक बार ईशान किशन के साथ 100 से अधिक रन जोड़े थे।
केएल राहुल (KL Rahul)- अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन में 61 मैचों में केएल राहुल ने 1963 रन बना लिए हैं। जबकि उन्होंने 44 मैचों में टीम इंडिया के लिए ओपन किया है। इन 44 मैचों में उन्होंने 38.10 की औसत से 1524 रन अपने नाम किए। उनका स्ट्राइक रेट 138.79 का रहा है।
बतौर ओपनर राहुल के बल्ले से 16 अर्धशतक निकले हैं, जहां 91 रनों की पारी उनका हाई स्कोर है। केएल राहुल ने अपने दोनों शतक नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। उन्होंने रोहित के साथ 4 और कोहली व मंदीप के साथ एक-एक शतकीय साझेदारी निभाई है।
विराट कोहली (Virat Kohli)- सीमित ओवर के प्रारूप में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 104 मैच खेले हैं। इस दौरान विराट ने 9 मैचों में भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज किया है। इन 9 मैचों में उन्होंने 57.14 की औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं।
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक के अलावा 32 फिफ्टी लगाई है। टी20 में उनका एकमात्र शतक बतौर ओपनर आया है। गौरतलब हो कि एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की गैरहाजिरी में विराट कोहली ने ओपन किया था। तब उन्होंने भारत के लिए टी20 की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 122 रनों का शतक ठोका था। उन्होंने केएल राहुल के साथ 119 रनों की पार्टनरशिप की थी।
बता दें कि रोहित शर्मा का टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करना पक्का है। हालांकि उनके जोड़ीदारों में फेरबदल जरूर देखने को मिल सकते हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक टी20 इंटरनेशनल में ओपनर के तौर पर विराट कोहली का परफॉरमेंस केएल राहुल से शानदार रहा है। इतना ही नहीं कोहली औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में रोहित से भी आगे हैं। ऐसे में रोहित और कोहली की जोड़ी रोहित और राहुल की जोड़ी से बेहतर ओपनिंग जोड़ी साबित हो सकती है।