HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: सेलेक्टर्स ने 3 बड़े खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, T20...

IND vs ENG: सेलेक्टर्स ने 3 बड़े खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, T20 टीम में चुने जाने के थे बड़े हकदार

IND vs ENG T20 2025: शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया।

शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई। विश्व कप 2023 के बाद से चोट के कारण बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने टी20 टीम में वापसी की। हालांकि इस टीम से कुछ ऐसे बड़े नाम नदारद हैं, जो टी20 के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने सीमित और असीमित दोनों ही प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वह ओपनिंग करते हुए तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यशस्वी ने 23 टी20 मैचों में 36 के औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। उनके नाम पर एक शतक और पांच फिफ्टी भी शामिल है। संजू सैमसन के साथ यशस्वी ओपनिंग के बेहतर विकल्प हो सकते थे।

- Advertisement -

ऋषभ पंत

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट में हो टीम इंडिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तूफ़ानी बैटिंग करने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी उन्होंने महज 29 बॉल में फिफ्टी लगाई थी। वह चौकों-छक्कों से रन बनाने में विश्वास रखते हैं। पंत की तरकश में कई अजीबो-गरीब शॉर्ट मौजूद हैं, जिनके दम पर वह ढेरों रन बटोरते हैं। ऋषभ पंत ने अपने 76 मैचों में टी20I करियर में 127 की स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम न पाकर बहुत से क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहीर की है। बता दें कि गायकवाड़ का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार है, जिन्होंने भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक लगाया है। उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक की बदौलत अपने टी20I जीवन में 23 मैचों में 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 40 और स्ट्राइक रेट कारेब 144 का रहा है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर