HomeNews2020 में सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बने मोहम्मद...

2020 में सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बने मोहम्मद हफीज, केएल राहुल को पीछे छोड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नेपियर में खेला गया तीसरा टी-20 मुकाबला पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीता। सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड की झोली में आई। पाकिस्तान की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 89 और मोहम्मद हफीज ने 41 रनों की पारी खेली। 41 रनों की पारी खेल मोहम्मद हफीज साल 2020 में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए इस उपलब्धि को नाम किया।

- Advertisement -

2020 में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी

2020 me sabse jyada t20 run wale top10 khiladi
2020 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे टी-20 मैच से पहले तक भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल 2020 में सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस साल उन्होंने 11 टी-20 मैचों की 10 पारियों में 404 रन बनाए हैं। लेकिन मोहम्मद हफीज ने आज 41 रन बनाकर राहुल को पीछे छोड़ दिया। अब उपरोक्त सूची में मोहम्मद हफीज 8 टी-20 इनिंग्स में 415 रनों के साथ नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं।

397 रनों के साथ नंबर 3 पर इंग्लैंड के डेविड मलान काबिज हैं। वहीं चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट मौजूद हैं। उन्होंने साल 2020 में कुल 352 रन बटोरे। वे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी-20 श्रृंखला में सबसे ज्यादा 176 रन (3 पारी) बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके बाद कतर के कामरान खान मौजूद हैं जिन्होंने इस वर्ष 335 रन अपने नाम किए। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 329 रन बना चुके हैं।

केएल राहुल के बाद लिस्ट में मौजूद विराट कोहली दूसरे भारतीय हैं। कोहली ने 2020 में 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 9 पारियों में 295 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 85 रनों का रहा। 291 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर आठवें नंबर पर हैं। नौवें और दसवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल हैं। जहां वेन डर ड्यूसेन ने 288 और क्विंटन डि कॉक ने 285 रन बनाए हैं।

- Advertisement -

4 विकेट से विजयी हुआ पाकिस्तान

2020 में सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बने मोहम्मद हफीज, केएल राहुल को पीछे छोड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट
2020 में सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बने मोहम्मद हफीज, केएल राहुल को पीछे छोड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट

न्यूजीलैंड के हाथों शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में वापसी की। उन्होंने मेजबानों के 174 रनों के लक्ष्य को मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हफीज की शानदार पारियों के दम पर दो गेंद बाकी रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसके पहले न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रनों का स्कोर बनाया था। उनके लिए डेवोन कॉनवे ने 63 और टिम साइफर्ट ने 35 रन की पारी खेली थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर