भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए थे। भारत ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट पर 263 रन बनाकर हासिल कर लिया। 24 गेंदों में 43 रन की पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की जीत में शिखर धवन ने खेली 86 रन की पारी
भारत ने श्रीलंका के 263 रनों के लक्ष्य को एकतरफा हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट 33 गेंदों में 58 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शॉ 43 रन बनाकर धनंजय डिसिल्वा का शिकार ही गए। इसके बाद वनडे में पदार्पण करने वाले ईशान किशन के बल्ले से 59 रनों का अर्धशतक निकला। उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी।
भारत का तीसरा विकेट मनीष पांडे के रूप में गिरा। जिन्होंने 26 रन बनाए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए दूसरे डेब्यूमेन सूर्यकुमार यादव ने 20 बॉल में 31 रन की पारी खेल मैच समाप्त कर दिया। धवन 6 चौके और एक छक्के की मदद से 95 गेंदों में 86 रन की पारी खेल नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट लक्षन संदाकन को मिला।
जन्मदिन पर ईशान किशन को ढेरों उपहार
ईशान किशन को अपने 23वें जन्मदिन पर भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने का सौभाग्य मिला। अपने जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले वे भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। निश्चित ही ये किसी उपहार कम से नहीं है। उनके जन्मदिन की खुशियां उस समय दुगनी हो गई जब उन्होंने अपने पहले ही वनडे में 59 रनों का अर्धशतक जमाते हुए टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। याद दिला दें कि ये वही विकेटकीपर बल्लेबाज है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू करते हुए 56 रन की पारी खेल भारत को मैच जिताया था। वो मैच भी भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था। जिसके बाद उनकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के बदले 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की तरफ से चमिका करुणारतने ने सबसे ज्यादा 43 नाबाद रन बनाए। इसके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 39, चरिथ असलंका ने 38, अविष्का फर्नान्डो ने 33, मिनोद भानुका ने 27 और भानुका राजापक्षा ने 27 रनों की इनिंग खेली।
भारत की तरफ से जहां युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। तो वहीं हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट हाथ लगा। अब सीरीज का दूसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में भारत श्रृंखला पर कब्जा जमाने और श्रीलंका श्रृंखला बचाने के इरादे से उतरेगा।