HomeNewsफखर जमान की 193 रनों की पारी ने एक साथ तोड़े कई...

फखर जमान की 193 रनों की पारी ने एक साथ तोड़े कई विश्व रिकॉर्ड, धोनी-कोहली के रिकॉर्ड भी ध्वस्त

फखर जमान की 193 रनों की पारी ने एक साथ तोड़े कई विश्व रिकॉर्ड, धोनी-कोहली के रिकॉर्ड भी ध्वस्त
193 रनों की पारी से फखर जमान ने तोड़े कई रिकॉर्ड

भले ही फखर जमान की 193 रनों की लाजवाब पारी पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जीत नहीं दिला सकी। लेकिन उनकी इस पारी से कई दिग्गजों के रिकॉर्ड जरूर टूट गए। बता दें कि जोहांसबर्ग में दूसरे वनडे के दौरान पाकिस्तान 342 रनों के लक्ष्य से केवल 17 रन से चूक गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 50 ओवर में 9 पर 324 रन ही जोड़ पाया।

फखर जमान की 193 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड टूटे

342 रनों के जवाब में फखर जमान एक छोर पर डटे रहे और मैच को अंतिम ओवर तक ले कर गए। उन्होंने 18 चौके और 10 छक्के उड़ाते हुए 155 गेंदों में 193 रनों की पारी खेली। दुर्भाग्यवश में 50वें ओवर में रन आउट हो गए और उनकी जबरदस्त पारी खत्म हो गई। उनकी इस पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए जो इस प्रकार हैं।

- Advertisement -

वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अब फखर जमान के नाम पर दर्ज हो गया है। उन्होंने 193 रनों की पारी से इस रिकॉर्ड को अपना बनाया। इसके पहले ये विश्व रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम पर था। जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2011 में 185 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फखर जमान ने इस मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली के 183 रनों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

इसके पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर पर सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर था। जहां वॉर्नर ने 173 रन बनाए थे। 193 रनों की पारी के साथ ही अब ये रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के इस दिग्गज ने अपने नाम कर लिया है।

फखर जमान ने वनडे में 2000 रन पूरे कर लिए। अब उनके खाते में 49 मैचों की 49 पारियों में 2161 रन हो गए हैं। इसी के साथ वे सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने वाले नौवें खिलाड़ी बने। बता दे कि इस मामले में हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 40 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था। जबकि इसी काम को करने में विराट कोहली को 53 पारियां लगी थी।

फखर जमान पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 150 प्लस पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 210 (नाबाद) और 193 रनों की पारी के साथ 2 बार ये कारनामा किया है। जबकि इमाम-उल-हक, इमरान नजीर, सईद अनवर और शरजील खान एक-एक बार 150 प्लस की पारी खेल चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे की सबसे बड़ी इनिंग खेलने के मामले में फखर जमान दूसरे पायदान पर आ गए हैं। पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने साल 2010 में 200 रनों का नाबाद दोहरा शतक जड़ा था।

फखर जमान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। अब फखर जमान हारी हुई टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री हारे हुए वनडे मुकाबले में 194 रनों की पारी खेल चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर