मोहम्मद रिजवान एक कैलंडर वर्ष में 2000 टी-20 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज | Mohammad Rizwan first batsman to score 2000 plus T20 runs in a calendar year
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक कैलंडर वर्ष में सबसे अधिक रन (Most T20 runs in a calendar year) बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही मेजबानों ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम भी कर ली।
संक्षिप्त स्कोर की बात करे तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की 64 रनों की पारी के दम पर विंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की 158 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। बाबर आजम ने 79 और मोहम्मद रिजवान ने 87 रन बनाए।
87 रनों की इस पारी के बलबूते मोहम्मद रिजवान टी-20 में एक कैलंडर ईयर में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज भी बन गए। अब साल 2021 में उनके टी-20 (सभी प्रारूपों में) खाते में 2036 रन हो गए हैं। जहां उनके बल्ले से एक शतक (104 नाबाद) और 18 अर्धशतक देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, फेस शील्ड में नजर आए विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी, देखें तस्वीरें
इसके अलावा पाकिस्तान का ये ओपनर इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 29 मैचों के दौरान 1326 रन बना चुका है। जहां 104 रनों का नाबाद शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में जड़ा था।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज (Top 5 Batsmen with most T20 runs in a calendar year)
एक कैलंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में से पहले 2 स्थानों पर पाकिस्तान के ओपनर्स का नाम है। पहले पायदान पर मोहम्मद रिजवान तो दूसरे पायदान पर बाबर आजम है। दोनों ने साल 2021 में क्रमशः 2036 और 1779 रन बनाए हैं। तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल मौजूद हैं, जिनके बल्ले से 2015 में 1665 रन आए थे।
ये भी पढ़ें- IND v SA: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, कपिल देव समेत एकसाथ खतरे में कई दिग्गजों के रिकॉर्ड
इसके बाद विराट कोहली का नाम चौथे नंबर पर अंकित है। 2016 में कोहली का बल्ला जमकर चला था। उस साल 31 मैचों की 29 पारियों में कोहली ने 89.66 के धमाकेदार औसत से 1614 रन बटोरे थे। जहां उनके शतक की संख्या 4 और अर्धशतकों की संख्या 14 रही थी। एक बार फिर बाबर आजम पांचवें पायदान पर नजर आ रहे हैं, साल 2019 में उन्होंने 1607 रन अपने नाम किए थे।