HomeIND-AUSभारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए मिचेल मार्श की वापसी, पीटर...

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए मिचेल मार्श की वापसी, पीटर हेंड्सकोम्ब बाहर

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए मिचेल मार्श की वापसी, पीटर हेंड्सकोम्ब बाहर
image credit: ICC

भारत के खिलाफ 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेईंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र फेरबदल करते हुए पीटर हेंड्सकोम्ब के स्थान पर ऑल राउंडर मिचेल मार्श को प्लेईंग इलेवन में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि मिचेल मार्श को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए प्लेईंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जबकि पहले दोनों टेस्ट मैच खेलने वाले पीटर हेंड्सकोम्ब ने चार पारियों के दौरान 34, 14, 7 और 13 रनों की पारी खेली थी।

- Advertisement -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। एक तरफ जहां भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रनों से जीता था, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 146 रनों से जीतकर सीरीज बराबर कर दी। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसम्बर से शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर लेगी। एक तरह से देखा जाए तो ये टेस्ट मैच निर्णायक साबित हो सकता है।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, टिम पेन, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन, जोश हेजलवूड

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर