जिस तरह से रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी की छाप आईपीएल 2020 में छोड़ी और मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया उसे देख हर कोई रोहित का मुरीद हो गया है। उनकी कप्तानी से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर और माइकल वॉन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रोहित को भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी सौंपने की सलाह दे डाली। आगे हम टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड पर गौर करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि क्या वास्तव में रोहित हिटमैन बतौर कप्तान टी-20 टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टी-20 टीम का रिकॉर्ड
भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है। जिसमें से भारत को 24 मुकाबलों में जीत मिली तो वहीं 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इन 24 जीतों में 2 मुकाबले टाई रहे रहे थे जिन्हें भारत ने सुपरओवर जीतकर अपने नाम किया था। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 19 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस दौरान टीम को 15 मैचों में सफलता मिली जबकि 4 मैच जीतने में नाकामयाब रहे।
आंकड़ों की गणना करें तो विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 65 प्रतिशत मैच जीते जबकि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 79 रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 42 मैच जीते और 28 मैच गांव दिए। उनकी कप्तानी में भारत ने 58 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की।
आईपीएल में कैसा है रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड
आईपीएल में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 121 मैचों में कप्तानी की और मुंबई को 74 मैचों में विजयी बनाया। जबकि 47 मैचों में हार झेलनी पड़ी। उनकी सफलता का प्रतिशत 61 रहा। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 125 आईपीएल मुकाबले खेले। जहां उन्होंने 57 मैच जीते जबकि 64 मैचों में हार का सामना किया। उनका जीत का प्रतिशत 46 रहा। जबकि एमएस धोनी ने 197 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया। 197 मैचों में चेन्नई को 119 मैचों में जीत और 77 मैचों में हार झेलनी पड़ी। उन्होंने चेन्नई को 60 प्रतिशत मैच जिताए।