HomeIndia vs South AfricaIND vs SA: इतिहास बनाने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल, खतरे...

IND vs SA: इतिहास बनाने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल, खतरे में वॉर्न-अख्तर के रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने आखिरी वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 को खेली थी। तब शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की थी। उस सीरीज में युजवेंद्र चहल 2 मैचों में 5 विकेट के साथ सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

IND vs SA: इतिहास बनाने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल, खतरे में वॉर्न-अख्तर के रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल (Photo: Social Media)

साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब चहल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। भारत का ये लेग स्पिन गेंदबाज 56 वनडे मुकाबलों में 97 विकेट झटक चुका है। अब वनडे करियर में उनको 100 विकेट पूरे करने के लिए महज 3 विकेट और लेने की जरूरत है। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अगर चहल 3 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह भारत के लिए वनडे में 100 विकेट लेने नौवें स्पिनर बन जाएंगे।

- Advertisement -

भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में 334 विकेट के साथ अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। इस मामले में हरभजन सिंह 265 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रवींद्र जडेजा (188 विकेट), सचिन तेंदुलकर (154), आर अश्विन (150), रवि शास्त्री (129), युवराज सिंह (110) और कुलदीप यादव (107) भी 100 प्लस विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं।

अगर युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले ही वनडे में 3 विकेट लेते हैं, तब वह सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर लेंगे। बुमराह ने 100 विकेट पूरे करने के लिए 57 वनडे खेले थे। मालूम हो कि शेन वॉर्न, शोएब अख्तर और डेनिस लिली जैसे दिग्गजों ने वनडे में 100 विकेट तक पहुंचने के लिए 60 मैच खेले थे। इन सबके रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चहल को कम से कम 3 मैचों में 100 विकेट पूरे करने होंगे।

बता दें कि युजवेंद्र चहल 56 वनडे मैचों में 26.93 की औसत से 97 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चहल ने 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जो वनडे में उनका सर्वोच्च प्रदर्शन है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर