HomeICC World test championshipभारत की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा...

भारत की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, देखें टीमों का हाल

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ये पहली हार है। इसके पहले यहां 5 में से भारत ने 2 में जीत और 3 टेस्ट ड्रॉ किए थे। इस हार के बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। अब 11 जनवरी को केपटाउन में होने वाला तीसरा टेस्ट निर्णायक हो गया है।

बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को मेजबानों ने आराम से 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। डीन एलगर 188 गेंदों में 96 रन बनाकर टस से मस नहीं हुए। कप्तान के बाद वेन डर डुसेन ने 40 और एडेन मारक्रम ने 31 रनों की पारी खेली। तेंबा बावुमा 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

- Advertisement -

भारत की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर

ICC World Test Championship Points Table 2021-2023 after IND vs SA 2nd Test
दूसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली टीम इंडिया को इस बार दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरे टेस्ट में हार के बाद उनका प्रतिशत पॉइंट्स 55.21 पर पहुंच गया है। 8 मैचों में उनकी ये दूसरी हार है। वे 4 जीत के बाद 53 अंक लेकर WTC पॉइंट्स टेबल 2021-2023 में चौथे पायदान पर बने हुए हैं।

जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 50 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें पायदान पर छलांग लगाई। 100 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पहले पायदान पर कब्जा बरकरार है। वहीं श्रीलंका भी अजेय रहने के बाद 100 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर कायम है। चार टेस्ट में तीन जीत और एक हार के बाद पाकिस्तान 75 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर नजर आ रही है।

33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स (PCT) वाली बांग्लादेश छठे और 25.00 PCT के साथ वेस्टइंडीज सातवें नंबर पर आ गई है। इसके बाद आठवें और नौवें स्थान पर क्रमशः न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नंबर आता है।

(*3 अंक पेनल्टी ओवर ** 10 अंक पेनल्टी ओवर)

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर