HomeIndia vs PakistanT20 World Cup 2024: भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट...

T20 World Cup 2024: भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का खाता खोल दिया है। न्यूजीलैंड से मिली करारी हार से सबक लेते हुए भारत ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए सातवें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। मालूम हो कि पाकिस्तान विमेंस टीम ने भारत के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था। इंडिया विमेंस ने 7 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते लक्ष्य पूरा कर लिया।

6 विकेट से टीम इंडिया की जीत

पाकिस्तान द्वारा सेट 106 रनों के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में पूरा कर लिया। भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन रहा। शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों में सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन चौके निकले। इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रनों की पारी खेली। रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।

- Advertisement -

पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सादिया इकबाल और ओमाइमा सोहैल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम ने 8 विकेट पर 105 रन बोर्ड पर लगाए। 34 गेंदों में 28 रन बनाने वाली निदा डार हाई स्कोरर रहीं। विकेटकीपर और ओपनर बैटर मुनीबा अली ने 17 रन बनाए। सैयदा आरूब शाह ने 14 और कप्तान फातिमा सना ने 13 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अरुणधती रेड्डी ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिया। शानदार गेंदबाजी के चलते रेड्डी प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित की गई। इसके अलावा दो विकेट श्रेयंका पाटील ने चटकाए। रेणुका ठाकुर सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा सोभना को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर