HomeAustralia vs Indiaक्या रोहित की गैरहाजिरी में अय्यर को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका,...

क्या रोहित की गैरहाजिरी में अय्यर को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका, आकाश चोपड़ा ने दिया ये जवाब

क्या रोहित की गैरहाजिरी में अय्यर को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका, आकाश चोपड़ा ने दिया ये जवाब
श्रेयस अय्यर (Photo Source: Twitter)

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट खेलने पर संशय बना हुआ। जबकि ये दोनों खिलाड़ी पहले ही वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हैं। वहीं विराट कोहली भी पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत लौट आएंगे। इन सब परिस्थितियों से जुड़े कई सवाल के जवाब टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने क्रिकेट फैंस को दिए।

- Advertisement -

श्रेयस अय्यर को टेस्ट के लिए करना होगा और इंतजार

श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू से जुड़े सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने बताया कि अय्यर को इतने जल्दी भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि अय्यर से पहले कुछ खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। पहले उनको मौका मिलने के ज्यादा आसार है।

आकाश ने कहा कि अभी श्रेयस का नाम अभी टेस्ट टीम में जुड़ा नहीं है। लेकिन जब भी उनका नाम जुड़ेगा उनसे पहले शुभमन गिल और केएल राहुल जो पहले पहले से ही टीम में मौजूद हैं, उनको मौका मिलेगा। अय्यर टीम में शामिल होते ही प्लेइंग इलेवन हिस्सा बनेंगे इसकी संभावना न के बराबर है।

- Advertisement -

रोहित-ईशांत की अनुपस्थिति में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आगे आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की अनुपस्थिति में उन खिलाड़ियों के नाम गिनाए जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले 2 टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। ओपनर्स के साथ शुरुआत करते हुए उन्होंने मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ का नाम लिया। चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने नंबर 3 पर रखा। कोहली की जगह नंबर 4 पर अजिंक्य राहणे, नंबर 5 पर हनुमा विहारी और नंबर 6 पर शुभमन गिल को चुना।

हालांकि नंबर 6 पर केएल राहुल को भी मौका दिया जा सकता है। उनके अनुसार सातवें स्थान के लिए ऋद्धिमान साहा या ऋषभ पंत का चयन साहा की फिटनेस पर निर्भर है। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव में से एक को बतौर स्पिनर मौका मिल सकता है। वहीं पहले 2 टेस्ट के लिए तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी हो सकते हैं।

- Advertisement -

कोहली के घर लौटने के बाद पुजारा की भूमिका महत्वपूर्ण

पूर्व टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे से घर लौटने के बाद टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। कोहली के साथ भी और कोहली के बिना भी पुजारा भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य किरदार हैं। कोहली के भारत वापस आने के बाद पुजारा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों को नई गेंद को झेलते हुए टीम की बल्लेबाजी को संभालना होगा।

व्हाइट बॉल सीरीज में मयंक अग्रवाल कर सकते है ओपन

आकाश के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीमित ओवर की सीरीज में शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं। जबकि केएल राहुल हार्दिक पांड्या के साथ फिनिशर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में राहुल नंबर 5 और हार्दिक नंबर 6 पर खेल सकते हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर