HomeEngland vs Pakistanइंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, WTC Points Table में सबसे...

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, WTC Points Table में सबसे नीचे पहुंचाया

WTC Points Table 2023-2024: मुल्तान में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गया है।

Updated WTC Points Table: लाल गेंद से पाकिस्तान की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराया। टेस्ट क्रिकेट में ये पाकिस्तान की लगातार छठवीं हार है। पिछली सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का 2-0 से सफाया किया था। यही नहीं पाकिस्तान को अपने ही घर में पिछले 11 मैचों में एक भी जीत नसीब हुई है। इस दौरान उनको 7 मैच में हार मिली और 4 मैच ड्रॉ रहे।

WTC Points Table की तली में फिसला पाकिस्तान

इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल (WTC 2023-2025 Points Table) में सबसे नीच फिसल गई है। 8 टेस्ट में दो जीत और छह हार के साथ पाकिस्तान 16.67 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं शानदार जीत के बाद इंग्लैंड 45.59 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ टीम इंडिया नंबर वन की पोजिशन पर बनी हुई है। दूसरे पायदान पर 62.50 प्रतिशत अंक वाली ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर 55.56 प्रतिशत अंक वाली श्रीलंकाई टीम विराजमान है। पांचवें पायदान पर साउथ अफ्रीका (38.89) का कब्जा है।

- Advertisement -
टीममैचजीतहारड्रॉपॉइंट्सप्रतिशत
1. भारत118219874.24
2. ऑस्ट्रेलिया128319062.50
3. श्रीलंका95406055.56
4. इंग्लैंड179719345.59
5. सा. अफ्रीका62312838.89
6. न्यूजीलैंड83503637.50
7. बांग्लादेश83503334.38
8. वेस्टइंडीज91622018.52
9. पाकिस्तान82601616.67
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट की बाद WTC Points Table 2023-2025

1-0 से आगे इंग्लैंड

मुल्तान में आयोजित पहले टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है। इसके पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहली पारी में 556 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके लिए कप्तान शान मसूद ने 151 और आग़ा सलमान ने 104 रनों का नाबाद शतक लगाया। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने तीन विकेट लिए।

हैरी ब्रूक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी। इंग्लैंड को 267 रनों की लीड हाथ लगी। हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 317 रनों की पारी खेल टेस्ट करियर पहला तिहरा शतक लगाया। वहीं रूट ने टेस्ट करियर का हाई स्कोर और छठवां दोहरा शतक बनाते हुए 262 रन जड़ दिए। 267 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रन पर समेट कर मैच एक पारी और 47 रन से जीत लिया। इस बार जैक लीच ने 4 विकेट निकाले।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर