HomeAustralia vs Indiaऑस्ट्रेलिया में भारत खेलेगा अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट, देखें सबसे ज्यादा डे-नाइट...

ऑस्ट्रेलिया में भारत खेलेगा अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट, देखें सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली 10 टीमें

Team playing most Day Night test matches
सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने वाली टीमें

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। 49 दिनों के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगा। 17 दिसंबर को एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट डे-नाइट मैच होगा। बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया पहली बार कोई डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे। भारतीय टीम के लिए ये दूसरा मैच होगा जहां वो रात में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। किस टीम ने कितने डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और उनका जीत-हार का रिकॉर्ड क्या रहा है, चलिए देखते हैं।

- Advertisement -

सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली 10 टीमें

सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने और जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 7 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। इन 7 मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका से हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पांचों टीमों को हराते हुए सभी 7 मैच जीते और डे-नाइट टेस्ट मैचों में जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत बनाए रखा।

ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान ने सर्वाधिक 4 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। जहां उन्हें केवल एक में जीत और 3 मैचों में हार मिली। उनको ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार और एक बार श्रीलंका ने हराया है। जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट जीता था।

- Advertisement -

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने अभी तक 3-3 डे-नाइट टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। इंग्लैंड ने 3 मैच में से 2 गंवाये जबकि एक मैच जीता। न्यूजीलैंड के जीत-हार का अंतर भी इंग्लैंड के जैसा रहा है। बात करे श्रीलंकाई टीम की तो उन्होंने 2 मैच जीते जबकि एक मैच में उनको हार मिली। 3 डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी वेस्टइंडीज ने सभी मैच गंवा दिए।

दिन-रात के टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की जीत-हार का अनुपात आधा-आधा रहा है। जहां उन्हें एक मैच में सफलता और एक मैच में असफलता हाथ लगी। एक-एक डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली टीमों में बांग्लादेश, भारत और जिम्बॉब्वे शामिल हैं। भारतीय टीम ने अपना एकमात्र डे-नाइट टेस्ट विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश के विरुद्ध 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला था।

- Advertisement -

कोहली की शतकीय पारी और ईशान्त शर्मा-उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने ये मुकाबला पारी और 46 रनों से जीता था। जिसके बाद बांग्लादेश को अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिम्बॉब्वे को अपने एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर