HomeIndia vs PakistanIND vs PAK: सहवाग ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का...

IND vs PAK: सहवाग ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का टोटका, ऐसे टोटके से जीता था 2011 का विश्व कप

Virender Sehwag suggests some Totka for IND vs PAK match
वीरेंद्र सहवाग ने बताया भारत-पाकिस्तान के लिए टोटका (Photo- Instagram)

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को दो दिन शेष रह गए हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। मैच शुरू होने के पहले भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को मैच जिताने के कुछ टोटके गिनाए हैं।

- Advertisement -

वीरेंद्र सहवाग ने साझा किए दिलचस्प किस्से

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि मैदान पर पैर रखने के पहले कोशिश रहती की वो पहले अपना दायां पैर मैदान पर रखें। और जब पैड पहनते तब कोशिश करते थे कि बाएं पैड पहले पहने, फिर दायां पैड, फिर थाई पैड, फिर एब्डोमन गॉर्ड और फिर हेलमेट। इसके बाद उन्होंने बताया कि जब आउट हो कर ड्रेसिंग रूम में आते थे, तब जहां बैठ जाते थे वहां से तब तक नहीं उठते थे, जब तक कोई आउट ना हो जाए या ब्रेक ना हो जाए। कोशिश रहती थी कि ड्रेसिंग रूम में सबको बैठ रखें।

वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल के दौरान हुआ एक रोचक किस्सा साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वे आउट हो कर आए, इसके बाद सचिन तेंदुलकर भी आउट हो कर आ आए और उनके बगल में बैठ गए। उस समय गौतम गंभीर और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही सहवाग उठने को हुए तो एक चौका लग गया। इसके बाद उन्होंने दोबारा उठने की कोशिश की फिर चौका लग गया। इसके बाद उनको पूरा मैच सचिन के बगल में बैठ कर देखा पड़ा।

आगे उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर की किट में बहुत सारे भगवानों की तस्वीर लगी होती थी। और सचिन पूरे मैच में हाथ जोड़े भगवान की तस्वीर और टीवी में चल रहा मैच देखते रहे। उनका ये टोटका कम कर गया और भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीत लिया।

- Advertisement -

वीरेंद्र सहवाग ने बताया भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टोटका

वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टोटका बताया कि मैच के दौरान बल्ला या गेंद पकड़ कर बैठ सकते हैं। या फिर अपनी कोई लकी चीज पकड़ कर बैठे जिससे लगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत सकता है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर