HomeNewsT20 World Cup 2021: हो गया टीम इंडिया का ऐलान, 4 साल...

T20 World Cup 2021: हो गया टीम इंडिया का ऐलान, 4 साल बाद इस दिग्गज की वापसी

T20 world cup 2021 team India Squad
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत की टीम का ऐलान

T20 World Cup 2021 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने बुधवार को विराट कोहली की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। ये पहली बार होगा जब विराट टी-20 फॉर्मेट वाले विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। सबसे हैरान करने वाला फैसला दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर हुआ है। अश्विन ने अपना आखिरी टी-20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2017 में खेला था। निश्चित ही 4 साल बाद उनकी वापसी हैरान करने वाले फैसला है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती

- Advertisement -

शार्दूल ठाकुर बतौर स्टैन्डबाई खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में तेजतर्रार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी करने वाले शार्दूल ठाकुर को स्टैन्डबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। बता दें कि जब भारत का बल्लेबाजी क्रम एक-एक कर विफल हो रहा था, तब नंबर 8 के इस खिलाड़ी ने 36 बॉल में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रन बना दिए। इतना ही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 72 गेंदों में 60 रन का अर्धशतक लगाया। इसके बाद जो रूट जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर वापस लौटे।

स्टैन्डबाई खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर

धवन-चहल समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल मार्च और श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेली गई टी-20 सीरीज में शामिल कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों में शिखर धवन के अलावा संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, क्रुणाल पांड्या, यूजवेन्द्र चहल जैसे कई नाम शामिल हैं।

24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला

T20 World cup Schedule 2021
टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल 2021

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल के मुताबिक भारत की सबसे पहली भिड़ंत पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को दुबई में होगी। भारत और पाकिस्तान सुपर 12 के ग्रुप 2 में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप से संबंधित स्टेट्स देखें-

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर