HomeNewsइन 3 शर्तों को पूरा कर अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता...

इन 3 शर्तों को पूरा कर अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, देखें तीनों समीकरण

इन 3 शर्तों को पूरा कर अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, देखें तीनों समीकरण
इन 3 शर्तों को पूरा कर अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, देखें तीनों समीकरण

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 28वें मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसके पहले भारत ने प्लेइंग इलेवन 2 बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दूल ठाकुर को खिलाया। इसके बाद न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 110 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से 19 गेंदों में 26 रन आए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। 111 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। कीवी टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। भारत के लिए दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए।

- Advertisement -

पहले पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड से मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना बेहद कठिन हो गया। अब उनको दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। चलिए जानते हैं उन 3 शर्तों को जिन्हें पूरा कर टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकता है।

एक नजर ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल पर

ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल पर के हिसाब से पाकिस्तान 6 अंकों के साथ पहले पायदान पर कायम है। वहीं 4 अंक लेकर के साथ अफगानिस्तान दूसरा स्थान अपने नाम किया। दो-दो पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे और नामीबिया चौथे पायदान पर विराजमान हैं। जबकि अपने दोनों मैच हारने के बाद भारत नंबर 5 पर बना हुआ है। छठे स्थान पर नामीबिया मौजूद है।

अब अगर भारत को सेमीफाइनल मे पहुंचना है तो उनको अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने बाकी तीनों मैच हार हाल में जीतने होंगे। विराट कोहली एंड कंपनी को दुआ करनी होगी की न्यूजीलैंड टीम स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान के खिलाफ शेष तीन मैच में से कम से कम एक मैच हार जाए। इसके अलावा भारत को अपना नेट रन रेट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से बेहतर करना होगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर