HomeTop 5/10स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों...

स्टीव स्मिथ ने ठोका धमाकेदार शतक, टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक पूरा किया। साथ ही उन्होंने 10000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 147 और कप्तान स्टीव स्मिथ 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उस्मान ख्वाजा ने जहां टेस्ट करियर का 16वां शतक जमाया। वहीं स्टीव स्मिथ के बल्ले से 35वां टेस्ट शतक निकला। स्मिथ ने 188 गेंदों में 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।

सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी स्टीव स्मिथ

श्रीलंका के खिलाफ 35वां शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है। चारों दिग्गजों ने टेस्ट में 34-34 शतक लगाए थे। इतना ही नहीं शतकीय पारी के दौरान एक रन भागते ही स्मिथ ने टेस्ट में दस हजार रनों का जादुई माइलस्टोन भी पर कर लिया है। 115 मैचों की 205 पारियों में स्मिथ ने 10103 रन बना लिए हैं।

- Advertisement -

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 200 टेस्ट की 329 इनिंग में 51 शतक लगाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस शतक की रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कैलिस के खाते में 166 मैच में 45 सेंचुरी है। 168 टेस्ट में 41 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिको पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं। नंबर चार पर विराजमान श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 38 टेस्ट हंड्रेड लगाए।

राहुल द्रविड़ और जो रूट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 36-36 शतक निकले। इसके बाद 35 शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ का नाम लिस्ट में नंबर सात पर शामिल है। टेस्ट में सबसे अधिक सैकड़ा जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आगे सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा और यूनिस खान मौजूद हैं। इन सभी प्लेयर्स ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 34 शतक मारे हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर